शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक पत्र जारी कर INDIA गठबंधन ने सहयोगी के रूप में घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) को समर्थन का एलान किया है. पत्र कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जारी किया है. इसमें लिखा है, “समाजवादी पार्टी इंडियन नेशनल डेवलेपमेन्टल इंक्लूसिव एलाइंस (इंडिया) का हिस्सा है, इसलिए दिनांक 05 सितम्बर, 2023 को उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के अन्तर्गत 354-घोसी विधानसभा के होने वाले उप-चुनाव में कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन प्रदान करती है और अपने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करती है कि वे समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी को पूर्ण सहयोग प्रदान करें.”
उत्तराखंड की बागेश्वर सीट के चलते फंसा था पेंच
इंडिया गठबंधन में सहयोगी के रूप में, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश की घोसी सीट पर आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए तो एकजुट चेहरा पेश किया है. यहां कांग्रेस ने अपना खुद का उम्मीदवार नहीं उतारा और एसपी को समर्थन देने का फैसला किया. हालाँकि, उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में एसपी ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है, जहाँ कांग्रेस ने पहले ही बीजेपी के उम्मीदवार के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा किया है.
5 सितंबर को होना है चुनाव
उत्तर प्रदेश में मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव होना है. इस समय चुनाव प्रचार का दौर जारी है. इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को मैदान में उतरा है. तो समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने जहां अब इस सीट पर एसपी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है वहीं बहुजन समाज पार्टी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है न ही किसी भी उम्मीदवार के समर्थन की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- India Smart Cities Awards: काशी उत्तर भारत में सर्वश्रेष्ठ, तो आगरा समग्र रूप…