Wednesday, January 15, 2025

Rahul Gandhi: सूरत कोर्ट से सजा मिलने पर राहुल गांधी को मिली सहानुभूति से घबराई बीजेपी, कोर्ट में अपील से पहले बोला राहुल पर हमला

सोमवार को राहुल गांधी बहन प्रियंका गांधी के साथ सूरत के लिए रवाना हो गए हैं. वह आज दोपहर में मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील करने के लिए सूरत रवाना हुए है.


राहुल के सूरत कोर्ट पहुंचने से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पहुंच गए है. उनके हाथ में प्लेकार्ड भी है जिसपर लिखा है “लोकतंत्र बचाओ”.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सज़ा के खिलाफ सूरत की अदालत में अपील करेंने को देखते हुए सूरत पुलिस ने भी कड़े बंदोबस्त किए है. DCP (जोन-4) सागर बागमार ने बताया कि, “हमने राहुल गांधी की उपस्थिति को देखते हुए पुलिस बंदोबस्त किया है. यह सब लागू हो चुका है और उसी तर्ज़ पर चैकिंग कर रहे हैं.”
pic.twitter.com/1Y5o4xCeXh

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2023

कोर्ट के बाहर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

राहुल के सूरत कोर्ट पहुंचने से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पहुंच गए है. उनके हाथ में प्लेकार्ड भी है जिसपर लिखा है “लोकतंत्र बचाओ”.

outside surat court
outside surat court
security at Surat court
security at Surat court

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सज़ा के खिलाफ सूरत की अदालत में अपील करेंने को देखते हुए सूरत पुलिस ने भी कड़े बंदोबस्त किए है. DCP (जोन-4) सागर बागमार ने बताया कि, “हमने राहुल गांधी की उपस्थिति को देखते हुए पुलिस बंदोबस्त किया है. यह सब लागू हो चुका है और उसी तर्ज़ पर चैकिंग कर रहे हैं.”


बीजेपी ने कहा अपील के नाम पर तमाशा कर रहे है राहुल

वहीं बीजेपी नेताओं ने एक के बाद एक राहुल गांधी पर हमला करना जारी रखा है, सुबह 3 मुख्यमंत्रियों और प्रियंका गांधी के साथ सूरत जाने पर संबित पात्रा ने कहा था कि राहुल अपील करने नहीं तमाशा करने जा रहे हैं

अब इसी तर्ज पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, “जब आपका ट्रायल चला तब आपने क्यों नहीं किया, आप अब डराने के लिए ये जो नाटक कर रहे हैं मैं इसका खंडन करता हूं. कोर्ट जब आपको दोषी करार दे दिया इसके बाद आप यह ड्रामा कर रहे है तो आप कोर्ट पर दबाव बनाने के लिए ही कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी पूरे के पूरे परिवार को देश से ऊपर मानती है.”


इसी तरह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी राहुल गांधी पर हमेशा पिछड़ो का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने एक बार नहीं बल्कि कई बार पिछड़ो का अपमान करने का काम किया है। दुख इस बात का है कि कांग्रेस ने माफी मांगना तो दूर, दबाव बनाने और डराने का काम कर रही है। जब 3 वर्ष थे तब तो इनके साथ कोई नहीं गया। अब राज्य के मुख्यमंत्रियों को काम-काज छुड़ाकर, इस काम पर लगाया है.”


वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि, “2019 में कोलार में कौन बोला, राहुल गांधी बोले। भाजपा ने बोलने के लिए कहा था क्या? लंदन में जाकर कौन बोला? अब आप(राहुल गांधी) बोलोगे तो भुगतोगे.”

कोई भी न्यायपालिका पर दबाव नहीं डाल सकता है -कांग्रेस

वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के हमलों का जवाब देते हुए कहा है कि कांग्रेस राहुल गांधी का परिवार है और वो अपने परिवार के साथ जा रहे है इसमें बीजेपी को क्या परेशानी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, “हम कोर्ट के निर्णय पर बहस नहीं करेंगे लेकिन अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ेंगे. सरकार अडानी के मामले में JPC का गठन नहीं चाहती. सदन न चलने देने की योजना वह पहले से ही करके आते हैं. यह (गुजरात में) शक्ति प्रदर्शन नहीं है. वह (राहुल गांधी) हमारे नेता है और अपने नेता के साथ खड़े होने के लिए वह (छत्तीसगढ़, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री) जा रहे हैं.”

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जो राहुल गांधी के साथ सूरत जा रहे है उन्होंने भी कहा कि हम बतौर परिवार जा रहे हैं. सुक्खू ने कहा, “कोई भी न्यायपालिका पर दबाव नहीं डाल सकता है. क़ानून के आधार पर न्यायालय काम करते हैं. राजनीतिक ड्रामा खड़ा करने वाली बात नहीं है. कांग्रेस पार्टी उनका परिवार है और परिवार का उनके साथ जाने में हर्ज़ क्या है?”

ये भी पढ़ें- Bihar violence: नालंदा और बिहारशरीफ में सामान्य हो रहे हैं हालात, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-कमजोर होती है तो दंगा कराती है बीजेपी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news