नई दिल्ली : अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के चुनाव के लिए तैयारी शुरु कर दी है. 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज गुरुवार को अपना थीम सांग लांच BJP Theme Song launch कर दिया है. शीर्षक दिया है- “सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसीलिए तो हम मोदी को चुनते हैं.’
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडिल से ये सांग साझा किया है.
सपने नहीं हक़ीक़त बुनते हैं,
तभी तो सब मोदी को चुनते हैं।#MeraPehlaVoteModiKo pic.twitter.com/Gt6yLEduWx— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 25, 2024
BJP Theme Song launch में देश के प्रगति की बात
इस सांग में बीजेपी ने थीम दिया है कि हम सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो हम सब मोदी को चुनते हैं. 2 मिनट 13 सेकेंड के इस सांग में देश की प्रगति की बात करते हुए कहा गया है कि आजाद देश के इतिहास में नमो के आने से पहले पिछले समय में देश में प्रगति की चाल बेहद कमजोर थी. फिर देश ने नमो के चुना और फिर देश प्रगति की उंचाइयों पर पहुंचने लगा. नमो (नरेंद्र मोदी ) ने जो वादा किया उसे निभाया .
नरेंद्र मोदी ने सपनों को हकीकत में बदला है
देश में उन्नति का जो लोग सपना देखते थे, उसे नमो ने पूरा किया है. देश की प्रति का बात करते हुए कहा गया है कि नमो सपने नहीं हकीकत को बुनते है तभी तो लोग मोदी को चुनते हैं. गाने में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरु की गई योजनाओं के बारे में दिखाया औऱ बताया गया है. उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली.UPI से कैसे देश और समाज बदला,विश्वकर्मा योजना के बारे में दिखाया गया है, जिसमें समाज में परंपरागत काम करने वालों को सरकार की मदद के बारे में बताया गया है.
महिलाओं और बालिकाओं के लिए शुरु की गई योजनाओं के बारे में बताया गया. विदेशों में भारत की नीति और दबदबे को दिखाया गया है. रेलवे में बदलाव , अंतरिक्ष में उपलब्धि, सभी को इस 2 मिनट 13 सेकेंड के वीडियो में समेटा गया है. गाने का पूरा थीम प्रधानमंत्री मोदी पर ही आधारित है. देश के योजनाओं से लेकर अंतरिक्ष, विदेश नीति और भारत की उपलब्धियों की चर्चा की गई है.
2024 का चुनाव बीजेपी पीएम मोदी के नाम पर लड़ेगी
बीजेपी के थीम सांग से ये साफ हो गया है कि बीजेपी और NDA 2024 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी और उनके कार्यकाल की उपलब्धियों पर ही लड़ेगी.