भारतीय जनता पार्टी ने अपने बदजूबान सांसद रमेश बिधूड़ी को संसद में गाली गलौच करने का इनाम दे दिया है. पार्टी ने बिधूड़ी को राजस्थान में टोंक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. आपको याद होगा संसद के विशेष सत्र के आखरी दिन बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक और मुस्लिम विरोधी टिप्पणी की थी.
राजस्थान में क्यों महत्वपूर्ण है टोंक सीट
बीजेपी ने बिधूड़ी को जिस टोंक सीट की जिम्मेदारी सौंपी है असल में वो राजस्थान की राजनीति में एक महत्वपूर्ण सीट है. एक ये पायलट परिवार का गढ़ मानी जाती है. दूसरा आगामी विधानसभा चुनाव में सचिन पायलय टोंक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.
सचिन पायलट को दोतरफा घेरना चाहती है बीजेपी
ये खबर सामने आने के बाद की बीजेपी ने सांसद रमेश बिधूड़ी को टोंक की जिम्मेदारी दी है ये साफ हो गया है कि बीजेपी का इरादा क्या है. रमेश बिधूड़ी दोनों गुर्जर समाज से आते है. कमाल की बात ये भी है कि दोनों नेताओं का गोत्र भी बिधूड़ी ही है. बीजेपी को उम्मीद है उसका नया नफरती पोस्टर ब्वॉय न सिर्फ टोंक में गुर्जर वोट अपने पाले में लाने में कामयाब होगा बल्कि हिंदुत्व वाले वोट को भी मज़बूती देगा. इसके अलावा खबर ये भी है कि टोंक की इस सीट पर बीजेपी टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर जौनपुरिया को टिकट दे सकती है. जो गुर्जर समाज से आते है यानी बिधूड़ी और जौनपुरिया के गुर्जर वोट और बिधूड़ी के हिंदुत्व वाले वोट मिलकर सचिन पायलट की मुश्किल बढ़ा सकते है.
मुस्लिम बहुल सीट है टोंक
बात अगर टोंक सीट पर वोटों की गणित की करें तो ये एक मुस्लिम बहुल सीट मानी जाती है. यहां गुर्जर वोटों की संख्या करीब 50 हजार के करीब है तो 75 हजार वोट मुस्लिमों के हैं. इसके अलावा करीब 80 हजार एससी-एसटी मतदाता हैं.
अबतक कांग्रेस गुर्जर और मुसलमान वोटों के सहारे इस सीट पर आसान जीत हासिल कर लेती थी. लेकिन इस बार बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी और सुखबीर सिंह जौनपुरिया की जोड़ी को यहां उतार कर कांग्रेस से एक कदम आगे बढ़ने का काम किया है.
बिधुड़ी को जिम्मेदारी दे बीजेपी ने साफ किया अपना एजेंड़ा
वैसे संसद के विशेष सत्र में जब रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के साथ गाली-गलौच की थी तब एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि बीजेपी जल्द बिधूड़ी को इसका इनाम देगी. हलांकि ओवैसी ने उनके दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने की भविष्यवाणी की थी, लेकिन बीजेपी ने उनके नफरती चेहरे को पहले राजस्थान में आज़माने का एलान कर दिया.
ये भी पढ़ें-MP election 2023: मामा का पत्ता साफ? न टिकट मिला न हुई बतौर मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा