Saturday, July 27, 2024

BJP politics: सम्राट चौधरी का एक्शन शुरु, वि.सभा देर से पहुंचने वाले BJP विधायक का बेटा गिरफ्तार, पिता को सता रहा एनकाउंटर का डर

ब्यूरो रिपोर्ट, दरभंगा : बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है जहां बीजेपी विधायक के बेटे को गिरफ्तार किया गया है. दरभंगा के केवटी बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे को पुलिस ने नवादा से गिरफ्तार किया है.

विधायक को बेटे के एनकाउंटर का डर सता रहा है

नवादा जिला के रजौली से विधायक मिश्री लाल पुत्र धीरज यादव की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव केवटी मुख्यालय पहुंच और पुलिस के खिलाफ गुस्सा निकाला. विधायक ने बेटे को बेकसूर बताते हुए थाना प्रभारी पर कई गंभीर आरोप भी लगाया. विधायक ने कहा कि वारंटी को छोड़ने के बदले थाना थाना प्रभारी ने मांगे थे 40 हजार रुपये. इसके साथ ही विधायक को अपने बेटे के एनकाउंटर का डर भी सता रहा है. उनका कहना है कि, पुलिस आठ घंटे से गिरफ्तार कर मेरे बेटे को गायब किए हुए है. बेटे की रिहाई को लेकर विधायक ने केवटी में एक मार्च भी निकाला है

सम्राट चौधरी ने कहा था कि 5 विधायकों पर होगा एक्शन

असल में रजौली से बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव उन पांच विधायकों में शामिल थे जो सोमवार को फ्लोर टेस्ट के दौरान देर से विधानसभा पहुंचे थे. ऐसा कहा जा रहा था कि ये नीतीश कुमार को गच्चा देने की फिराक में थे. फ्लोर टेस्ट के 3 -4 दिन पहले से पार्टी के संपर्क में नहीं थे. सोमवार को विधानसभा में अपने भाषण के दौरान उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ऐसे 5 विधायकों को सबक सिखाने की धमकी भी दी थी.

क्या है आरोप विधायक के बेटे पर आरोप

विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे धीरज पर पिछले साल थानेदार के साथ गाली गलौज और गोली मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी. ऐसा बताया जाता है कि पुलिस ने केवटी थाना क्षेत्र से एक आरोपी लालधारी यादव को गिरफ्तार किया था. विधायक मिश्री लाला के बेटे ने उसे छुड़ाने थानाध्यक्ष अनोज कुमार पर काफी दबाव डाला. करीब 50 बार फोन भी किए. बात नहीं सुनने पर थानाध्यक्ष के साथ गाली गलौज की और गोली मारने की धमकी भी दी. थानाध्यक्ष अनोज कुमार के इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसपर एक्शन लेते हुए पुलिस ने अब विधायक मिश्रीलाल के बेटे को अरेस्ट किया है.

ये भी पढ़ें-Bihar Budget: सम्राट चौधरी ने अपना पहला 2.79 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में की महागठबंधन सरकार की जमकर तारीफ

Latest news

Related news