Sunday, September 8, 2024

JP Nadda Rampur : रामपुर में आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा,चुनाव तैयारियों की करेंगे समीक्षा

मुरादाबाद  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा JP Nadda Rampur आज रामपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा नेताओं ने बताया कि इस जनसभा का आयोजन बरेली रोड स्थित भारत गार्डन में होगा. जनसभा का समय दिन में 12 बजे निर्धारित किया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम मिलने के बाद भाजपा नेताओं ने जनसभा की तैयारी पूरी कर ली. भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, जिला प्रभारी राजा वर्मा, शहर विधायक आकाश सक्सेना ने भारत गार्डन पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

JP Nadda Rampur में चुनाव तैयारियों की भी करेंगे समीक्षा 

विधायक ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आज दोपहर 12 बजे रामपुर पहुंचेंगे. वह पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे. नौ अप्रैल को रामपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा भी प्रस्तावित है। उधर मुरादाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 12 अप्रैल को  बुद्धि विहार में आयोजित होने वाली रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल ने बताया कि 12 अप्रैल की सुबह 11 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार में रैली को संबोधित करेंगे. सूचना है कि नौ अप्रैल को रामपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा भी प्रस्तावित है.

इस मामले में संगठन स्तर पर तैयारी जारी है. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कोर कमेटी की बैठक में भाग लेने आए थे. बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती 15 अप्रैल को सात साल के बाद मुरादाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. राजनीति के जानकारों का कहना है कि जनसभा के माध्यम से मुरादाबाद मंडल में पार्टी का राजनीतिक भविष्य भी तय होगा. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के लिए इस चुनाव में कई चुनौतियां सामने हैं. एक तरफ भाजपा और गठबंधन के प्रत्याशियों के सामने अपनी पार्टी की मजबूती पेश करना है.

वहीं भतीजे आकाश आनंद को चुनाव के माध्यम से स्थापित करना है. 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा के बीच गठबंधन था. इस गठबंधन ने मुरादाबाद मंडल की सभी छह लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. बसपा के खाते में अमरोहा, बिजनौर और नगीना सीट आई थी. इस बार राजनीतिक समीकरण अलग हैं. सपा का कांग्रेस के साथ गठबंधन है. बसपा अपने दम पर मैदान में ताल ठोक रही है. बसपा के जिलाध्यक्ष डॉ. सुनील आजाद बताते हैं कि 2017 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री रामलीला मैदान में आईं थीं. इस बार पार्टी रैली को सफल बनाने की पूरी तैयारी कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news