सोमवार को लोकसभा में अलग बुंदेलखंड राज्य मांग उठी. उत्तर प्रदेश के एक सांसद ने जीरो आवर के दौरान ये मांग रखी. हमीरपुर लोक सभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने अलग बुंदेलखंड राज्य के गठन की मांग करते हुए कहा कि बुंदेलखंड को केवल जमीन का एक टुकड़ा न समझकर इसे एक नया राज्य बनाया जाए.
ये भी पढ़ें- Janjgir firing: कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में हुई हर्ष फायरिंग, दुल्हा-दुल्हन…
यूपी सरकार के काम की तारीफ भी की
बीजेपी सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने अलग राज्य की मांग को रखते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के मुताबिक इस क्षेत्र के विकास के लिए बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाया जाना चाहिए. ताकि उस इलाके में ऑर्गेनिक खेती, रोजगार, पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक क्षेत्रों को बढ़ावा मिल.”
बीजेपी नेता ने सांसद में बुंदेलखंड में चलाई जा रही विकास योजनाओं की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि “बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है, एक्सप्रेस वे बना है, रिवर लिंकिंग परियोजना पर काम हो रहा है, सिंचाई और पेयजल का प्रबंध हुआ है. आकांक्षी क्षेत्र में शामिल होने के कारण सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ बुंदेलखंड को मिल रहा है इसके लिए वे केंद्र और प्रदेश सरकार के आभारी हैं.” हलांकि इसके साथ ही उन्होंने बुदेलखंड की तमाम समस्याओं और मांगों का जिक्र करते हुए एक नया राज्य बुंदेलखंड बनाने की मांग भी की.
पहले भी उठती रही है अलग बुंदेलखंड की मांग
बीजेपी सांसद चंदेल ने एमपी और यूपी में बंटे बुंदेलखंड को एक अलग राज्य बनाने की बात करते हुए कहा कि बुंदेलखंड एक विशेष प्रकार का क्षेत्र है, जिसकी अपनी एक अलग संस्कृति है.
उत्तर प्रदेश को चार भागों में बाटने की मांग कई दशकों से होती रही है. पूर्वांचल, मध्यांचल, रोहिलखंड और बुंदेलखंड ये वो चार राज्य है जिसकी मांग हमेशा की जाती रही हैं.