बिहारशरीफ : बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में 8 भाजपा विधायकों का दल बिहारशरीफ Biharsharif पहुंचा था. ये लोग दंगा पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे. लेकिन जिला प्रशासन ने शहर में घुसने नहीं दिया. सभी विधायकों को पुलिस प्रोटेक्शन में सर्किट हाउस लाया गया.
सर्किट हाउस में नजरबंद
काफी हो-हल्ला के बाद जिलाधिकारी ने मृतक गुलशन कुशवाहा के पिता और भाई को सर्किट हाउस में भाजपा विधायकों से मिलवाया. गुलशन के परिजनों से मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सीएम को युधिष्ठिर कह डाला. वहीं सीएम पर दंगाइयों को संरक्षण देने और तुष्टिकरण का आरोप लगाया. इतना ही नहीं गुलशन को गोली मारने वाले को दुर्योधन करार दिया.
मस्जिद के इमाम को फांसी दो
वहीं लालगंज से भाजपा विधायक संजय सिंह ने कुछ और ही मांग की. उनका कहना था कि जिस मस्जिद से गोली चली और गुलशन कुशवाहा की मौत हुई. उस मस्जिद को तुरंत सील कर देना चाहिए. इतना ही नहीं उनके मुताबिक उस मस्जिद के इमाम को फांसी पर लटका देना चाहिए.
अपना जिला नहीं संभलता,बिहार कैसे संभालेंगे
विधायक दल में शाामिल दरभंगा से भाजपा विधायक संजय सरावगी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम के गृह जिला नालंदा में दंगा होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने सीएम के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जो गृह मंत्री भी हैं. उनसे जब अपना जिला ही नहीं संभल रहा तो फिर उनसे बिहार क्या संभलेगा? उन्होंने प्रशासन पर जबरन रोकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि घटना के एक सप्ताह बाद और आने की सूचना देने के बाद भी जिला प्रशासन ने हमलोगों को सर्किट हाउस में एक तरह से हाउस अरेस्ट करके रखा है. जब नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा अकेले मृतक के घर जाने को तैयार हुए तो नीतीश के इशारे पर जिलाधिकारी ने गुलशन के पिता-भाई को यहीं बुलवा दिया लेकिन जाने नहीं दिया. आज यूपी में दंगा क्यों नहीं होता है? दंगाई और अपराधी खुद जेल जाने को कह रहे हैं. जो फरार हैं उनकी संपत्ति जब्ती के साथ बुलडोजर चलाया जा रहा है. आज बिहार में भी यूपी की तर्ज पर दंगाई और अपराधियों से निपटने की जरूरत है.