बुधवार को एक चरण में हुए महाराष्ट्र की 288 सीटों पर वोटिंग के बाद शाम अलग-अलग पोल एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल के आकड़े सार्वजनिक किए. इसमें से 3 पीपुल्स पल्स एग्जिट, मैट्रिज और चाणक्य स्ट्रैटेजिस ने भविष्यवाणी की है कि राज्य में सत्ता परिवर्तन नहीं होने जा रहा है. तीनों के मुताबिक सत्तारूढ़ भाजपा नीत महायुती गठबंधन विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ आसान जीत हासिल करने वाला है. वहीं लोकशाही मराठी-रुद्र ने बराबर की टक्कर दिखाई है.
पीपुल्स पल्स एग्जिट ने दिए महायुती को 175-195 सीटे दी
पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 175-195 सीटें मिलेंगी. कांग्रेस के नेतृत्व वाले एमवीए को 85-112 सीटें मिलेंगी. अन्य दल और निर्दलीय 7-12 सीटें जीतेंगे.
मैट्रिज ने महायुती के 150 से 170 सीट जीतने की भविष्यवाणी की
वहीं, पोलस्टर मैट्रिज ने भी भाजपा-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन की भारी जीत की भविष्यवाणी की है. एजेंसी ने भविष्यवाणी की है कि महाराष्ट्र में भाजपा 150 से 170 सीटों पर जीत हासिल करेगी. कांग्रेस-शिवसेना (यूबीटी)-एनसीपी (एससीपी) गठबंधन 110-130 सीटें जीतेगा. अन्य दल और निर्दलीय 8-10 सीटें जीतेंगे.
चाणक्य स्ट्रैटेजिस ने महायुती गठबंधन को 152-160 सीटें दी
चाणक्य स्ट्रैटेजिस ने भी भाजपा-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन को साफ बहुमत मिलता दिखाया है. चाणक्य स्ट्रैटेजिस के मुताबिक महाराष्ट्र की 288 सीटों में से महायुती गठबंधन को 152-160 सीट मिल रही है. वहीं, एजेंसी ने कांग्रेस-शिवसेना (यूबीटी)-एनसीपी (एससीपी) गठबंधन को 130-138 सीटें जीते ने की भविष्यवाणी की है. जबकि अन्य दल और निर्दलीय 06-08 सीटें मिलने की बात कही है.
लोकशाही मराठी-रुद्र के मुताबिक मुकाबला बराबर का है
अगर बात महाराष्ट्र की लोकल मीडिया की करें तो लोकशाही मराठी-रुद्र के एक्ज़िट पोल में महायुती और एमवीए गठबंधन में मुकाबला बराबर का नज़र आ रहा है. लोकशाही मराठी-रुद्र ने जहां बीजेपी नेतृत्व वाले महायुती को 128-142 सीटे दी है वहीं, कांग्रेस वाले एमवीए को 125-140 सीटें दी है. अस पोल में अन्यों को काफी सीटे यानी 18-23 सीटे दी गई है.
शिवसेना और एनसीपी में विभाजन के बाद पहला विधानसभा चुनाव है
आपको बता दें, शिवसेना और एनसीपी में विद्रोह और विभाजन के बाद यह पहला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है. महाराष्ट्र में वर्तमान में महायुति गठबंधन का शासन है, जिसमें भाजपा, शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी शामिल हैं. कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एससीपी) से मिलकर बना विपक्ष का गठबंधन है.
2024 के आम चुनाव में विपक्षी गठबंधन ने महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों का बड़ा हिस्सा हासिल करके महायुति को बड़ा झटका दिया.
लोकसभा चुनावों में, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में असफलताओं के कारण भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर सकी.
हालांकि, पार्टी ने अक्टूबर में हरियाणा राज्य चुनावों में जीत हासिल करके फिर से गति पकड़ी, जहां पोलस्टर्स ने विपक्षी कांग्रेस पार्टी की आसान जीत की भविष्यवाणी की थी.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.