BJP leader shot dead : मुंगेर के गोगाचक-नवटोलिया गांव में सोमवार को एक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. मृतक बीजेपी नेता एक प्रॉपर्टी डीलर था. जानकारी के मुताबिक सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने उसे उसकी दुकान पर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान मुंगेर के तारापुर धोबई मोहल्ले के निवासी फंटूश कुमार उर्फ बौंटी सिंह (35) के रूप में हुई है. घटना तारापुर थाना क्षेत्र से करीब 1 किलोमीटर दूर हुई. हत्या के समय उसका चार साल का बेटा भी उसके साथ था. बताया जा रहा है कि दोनों अपनी दुकान में सो रहे थे.
BJP leader shot dead : पुरानी दुश्मनी और संपत्ति विवाद हो सकती है वजह-पुलिस
वहीं, पुलिस को हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी और संपत्ति का मामला लग रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि दो युवकों ने पीड़ित फंटूश कुमार उर्फ बौंटी सिंह पर नजदीक से गोली चलाई और अस्पताल ले जाते पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है, “कोई भी गवाह दोनों हमलावरों को नहीं पहचान सका. उन्होंने कहा कि अपराध करने के बाद युवक बांका की ओर भाग गए.”
बीजेपी युवा मोर्चा का नगर अध्यक्ष था मृतक
परिवार के सदस्यों के अनुसार, बौंटी सिंह भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष थे और हाल ही में रियल एस्टेट के कारोबार में उतरे थे.
मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर तारापुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.