पटना
ब्यूरोचीफ- अभिषेक झा
बिहार में अति पिछड़ा आयोग के गठन को बीजेपी जेडीयू के लिए बैकफुट बता रही है. जब यही सवाल पटना में जेडीयू के वरिष्ठ नेता और नीतीश सरकार में उर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव से पूछा गया तो उन्होने इसे बीजेपी की संवैधानिक जानकारी का अभाव बताया . जेडीयू नेता बिजेंद्र यादव का कहना कि नीतीश कुमार ने राज्य में पिछला नगर निकाय चुनाव मुंगेरीलाल कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर कराया था. जदयू और उनके नेता कभी भी अति पिछड़ा या पिछड़ा वर्ग के लोगों की हक मारी नहीं होने देंगे.
वहीं इन दिनों रोज रोज अपने बयानों से बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने बना रहे प्रशांत किशोर के लेकर मंत्री बिजेंद्र यादव ने उनकी राजनीतिक पहचान पर ही सवाल उठा दिया. बिजेंद्र यादव ने कहा कि – प्रशांत किशोर कौन है. कोई भी व्यक्ति अगर किसी राजनीतिक दल में काम कर लेता है तो क्या वो पॉलीटिकल हो जाता है ?उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती
बिहार में अति पिछड़ा आयोग के गठन पर कहा जेडीयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र यादव का बयान- बीजेपी को संवैधानिक जानकारी का अभाव है. pic.twitter.com/oGaiLQKhZl
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 20, 2022