Friday, November 8, 2024

Parliament: BJP ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप, व्हिप में गुरुवार और शुक्रवार को लोकसभा में मौजूद रहने को कहा गया है

2 बजे जब संसद शुरु होगी तो ऐसा क्या होने वाला है जिसके लिए बीजेपी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर संसद में रहने के लिए कहा है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने तीन लाइन का व्हिप जारी कर अपने सभी सांसदों को गुरुवार और शुक्रवार को लोकसभा में उपस्थित रहने को कहा है.

क्या वित्त विधेयक पास कराने जारी हुआ है व्हिप

माना जा रहा है कि अगर संसद में गतिरोध बना रहता है तो सरकार वित्त विधेयक पारित करने के लिए ‘गिलोटिन’ का विकल्प चुन सकती है. आपको बता दें बजट सत्र के दूसरे चरण में अबतक ससंद में अडानी मामले में जेपीसी की मांग और राहुल गांधी माफी मागों के नारों के चलते एक भी दिन काम नहीं हो पाया है.

संदन में हंगामें को शांत करने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को एक बैठक भी बुलाई थी . लेकिन कुछ विपक्षी पार्टियों के बहिष्कार के चलते वो बेनतीजा रही थी.

इसलिए कहा जा रहा है कि दूसरे चरण में एक दिन भी संसदीय कार्यवाही नहीं होने और कई अहम बिल पेंडिंग होने के चलते बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news