Friday, November 8, 2024

Caste census: जाति गणना के पक्ष में बीजेपी बोले सुशील मोदी, लालू ने कहा जाति गणना एक सर्वे है

जाति गणना को लेकर आए बिहार हाई कोर्ट के फैसले के बाद जहां सरकार खुश है वहीं बीजेपी भी इस बात को लेकर अपने स्टेंड को सही बता रही है कि कोर्ट ने माना है कि जनगणना कराना सिर्फ केंद्र सरकार का अधिकार है. बीजेपी नेता और सांसद सुशील मोदी ने कहा, “जनगणना अधिनियम के तहत जनगणना कराने का अधिकार सिर्फ केंद्र को है। हालाँकि, कोई भी सर्वेक्षण करने और डेटा एकत्र करने के लिए स्वतंत्र है. बीजेपी कह रही थी कि ये सर्वे है, जनगणना नहीं. यही बात पटना हाई कोर्ट ने भी कही कि राज्य को सर्वेक्षण करने का अधिकार है, जनगणना करने का नहीं…बीजेपी ने बिहार में अपने रुख के अनुरूप सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया. मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट भी बिहार हाईकोर्ट की तरह जल्द ही जाति गणना के समर्थन में अपना फैसला सुनाएगा. हम जाति गणना के पक्ष में हैं.”

यह एक सर्वे ही है-लालू यादव

वहीं हाईकोर्ट के फैसले के बाद आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव ने कहा कि बिहार में जनगणना नहीं सर्वे हो रहा है और बीजेपी और आरएसएस इसे रोकना चाहती है.
लालू यादव ने जातिगत जनगणना पर केंद्र द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे पर कहा कि, “भाजपा और संघ (RSS) इसे (जातिगत जनगणना) नहीं चाहते हैं. यह एक सर्वे ही है.”

बीजेपी यह चाहती ही नहीं है कि जनगणना हो-तेजस्वी यादव

वहीं जातिगत जनगणना पर केंद्र द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि, “उन्हें कोई ज्ञान नहीं है. इन्हें सिर्फ झूठ बोलना, सच को दबाना और अपने एजेंडे को सामने लाना आता है… यह साफ हो गया है कि बीजेपी यह चाहती ही नहीं है कि जनगणना हो… यदि वे इतने ही पक्षधर हैं तो देशभर में (जातिगत जनगणना) करा लें, किसने रोका है.”

क्या सिर्फ नाम पर है बीजेपी को अपत्ति

सवाल ये है कि जब बीजेपी समेत सभी पार्टियां जाति गणना के पक्ष में है तो कोर्ट में क्या सिर्फ गणना के नाम को लेकर विवाद हो रहा है. क्या सुशील मोदी ये कहना चाहते है कि अगर नीतीश कुमार अपने जाति गणना के प्रोजेक्ट का नाम जाति सर्वे कर ले तो बीजेपी को कोई दिक्कत नहीं है. अगर सुशील मोदी की बात का ये ही मतलब है तो क्या बीजेपी इतने दिनों से कोर्ट और सरकार दोनों का समय नहीं बरबाद कर रही है.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के बाद Tejashwi Yadav पर कस सकता है शिकंजा,अहमदाबाद कोर्ट ने जारी किया सम्मन

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news