आरा : BJP किसान मोर्चा द्वारा 12 फरवरी से चल रहे बीजेपी ग्राम परिक्रमा यात्रा BJP Gram Parikrama Yatra के समापन पर आरा के जीरो माइल के पास से रमना मैदान तक ट्रैक्टर रैली निकाली गई. इस रैली को सांसद राजकुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में सैकड़ों ट्रैक्टर शहर के जीरो माइल से शुरू होकर रमना मैदान में तक पहुंचे.
![BJP](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2024/03/Screenshot-2024-03-10-181624.png)
मोदी सरकार किसानों के लिए समर्पित है- केन्द्रीय मंत्री
रैली के दौरान जगदेव बाबु एवं स्वामी सहजानन्द सरस्वती की प्रतिमा, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, भीमराव आंबेडकर जी और बाबू वीर कुंअर सिंह की प्रतिमा पर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने माल्यार्पण किया. समारोह में उपस्थित सांसद और केन्द्रीय मंत्री राजकुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार किसानों के लिए समर्पित है.
देश में सिर्फ चार ही जाति हैं, युवा, किसान, महिला और गरीब- पीएम मोदी
किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि देश में सिर्फ चार जाति ही है. युवा, किसान, महिला और गरीब. इन सबकी चिन्ता प्रधानमंत्री जी करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से सरकार किसानों को सहयोग कर रही है. सिंचाई योजना, फसल बीमा योजना जैसे दर्जनों योजना मोदी जी ने लागू की है जिसका फायदा किसानों को मिल रहा है. सरकार ने अनाज खरीद के लिए काफी रेट बढाया है.
मोदी जी किसानों को समृद्ध बनाने का लक्ष्य बनाया है. किसानों के आय को बढाने का लक्ष्य सरकार ने तय किया है. किसान को बिना समृद्ध किए देश विकसित नहीं हो सकता. समारोह में उपस्थित किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुआत उत्तर प्रदेश के शुक्रताल से 12 फरवरी से शुरू की गई थी और आज इसका समापन किया गया.
ये भी पढ़ें: Giriraj Singh का अपने ही संसदीय क्षेत्र में ही हुआ विरोध,लोगों ने लगाए गिरिराज सिंह के खिलाफ नारे
इस यात्रा के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा किये गए किसान हितैषी योजनाओं के बारे में घर घर जाकर किसानों को बताया गया है. आगे किसानों के हित में क्या किया जाए इसके लिए किसानों से सुझाव भी मांगे गये हैं. उनके सुझावों को अगले कार्यकल में शामिल भी किया जाएगा. उन्होंने स्थानीय सांसद आर. के. सिंह जी को विकास पुरुष बताया. आजादी के बाद भोजपुर जिला पहली बार इतना चहुंमुखी विकास हुआ है.
वे जब मंत्री नहीं थे तब भी आरा के विकास के बारे में सोचते रहते थे. इस मौके पर भोजपुर जिले के दर्जनों किसानों को सम्मानित किया गया. मौके पर उपस्थित भाजपा के जिला अध्यक्ष दूर्गा राज ने जिले में उद्योग की स्थापना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विद्या सागर पांडे जी ने की. मंच का संचालन किसान मोर्चा के प्रवक्ता प्रहलाद राय ने किया.