गुजरात विधानसभा चुनाव की जीत का जश्न दिल्ली तक मनाया गया. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी समर्थकों का अभिवादन करते पीएम नरेंद्र मोदी नज़र आए. इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता मौजूद रहे.
किसको कितनी सीट मिली
बात चुनाव आयोग के आकड़ों की करें तो गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी 120 सीटों पर जीत दर्ज़ कर चुकी है और अभी 36 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 11 सीटें जीत कर 6 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर जीत दर्ज़ कर 1 सीट पर आगे चल रही है. निर्दलीय 3 सीटों पर जीत दर्ज़ की है. मतगणना अभी जारी है.
नरेंद्र मोदी के नाम मिला प्रचंड बहुमत
बीजेपी ने गुजरात का चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर लड़ा था इसलिए जीत का सेहरा भी पीएम के सर ही बंधा है. प्रधानमंत्री ने गुजरात में चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी और इसका ही नतीजा है कि इतने प्रचंड बहुमत से बीजेपी वहां सरकार बना इतिहास रचने जा रही है.
दिल्ली में जश्न के दौरान पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा जब हम गुजरात के नतीजे देखते हैं तो यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मिली है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को लेकर जिस अथक प्रयास के साथ गुजरात और देश की जनता की सेवा की वह हमें प्रचंड जीत में दिखती है.
जेपी नड्डा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि उन्हें अपनी भविष्यवाणी गलत साबित होने पर माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा, एक नई पार्टी गुजरात का आपमान करने के लिए आई. वह नई पार्टी क्या करती थी? उनके एक नेता पेपर लेकर आए और भविष्यवाणी करते थे कि गुजरात में सरकार उनकी पार्टी की आ रही है. ऐसा नेता जो जनता की आंखों में धूल झोंकता हो उसे लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
जनता ने वोट शेयर से दिखाया स्नेह-पीएम
दिल्ली पार्टी कार्यालय में पीएम ने कहा, जनता जनार्दन का आशीर्वाद अभिभूत करने वाला है. जे. पी. नड्डा जी के नेतृ्त्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जो परिश्रम किया है उसकी खुशबू चारों तरफ महसूस कर सकते हैं. मैं गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली की जनता का विनम्र भाव से आभार व्यक्त करता हूं. पीएम ने कहा हिमाचल प्रदेश के चुनाव में एक प्रतिशत से भी कम अंतर से हार-जीत का फैसला हुआ है. इतने कम अंतर से हिमाचल प्रदेश में कभी नतीजे नहीं आए हैं. हिमाचल में हर 5 साल में सरकार बदली है लेकिन हर बार 5-7% के अंतर से सरकार बदली है.
पीएम ने कहा, जहां भारतीय जनता पार्टी प्रत्यक्ष नहीं जीती, वहां बीजेपी का वोट शेयर बीजेपी के प्रति स्नेह का साक्षी है. मैं गुजरात, हिमाचल और दिल्ली की जनता का विनम्र भाव से आभार व्यक्त करता हूं. बीजेपी के प्रति ये स्नेह देश के अलग अलग राज्यों के उपचुनाव में भी दिख रहा है. उत्तर प्रदेश के रामपुर में बीजेपी को जीत हासिल हुई है. बिहार के उपचुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन आने वाले दिनों का स्पष्ट संदेश है.
अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों को कहा शुक्रिया
आम आदमी पार्टी को गुजरात में करीब 12 प्रतिशत वोट मिले है. हलांकि राज्य में जीत का दावा करने वाले दिल्ली के सीएम के लिए ये दुख की खबर होनी चाहिए थी पर अरविंद केजरीवाल ने इसमें भी जीत तलाश ली. केजरीवाल ने कहा, गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है. जितने वोट हमें मिले उस हिसाब से AAP राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. देश में चंद पार्टी हैं जिनको राष्ट्रीय पार्टी का दर्ज़ा मिला है.