Friday, November 22, 2024

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के बम को बीजेपी ने किया डिफ्यूज़, इंदौर से कांग्रेस का खेल खत्म, उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने वापस लिया नामांकन

Lok Sabha Election 2024 में अजब-गजब खेल देखने को मिल रहे है. जहां इस बार कांग्रेस पैसा और नेता दोनों से गरीब नज़र आ रही है वही बीजेपी पैसे और सत्ता के दम पर ऐसे-ऐसे खेल दिखा रही है कि जनता हैरान-परेशान है. पहले सूरत में कांग्रेस प्रत्याशी का साजिश रच नामांकन रद्द कराया गया फिर की के आठ उम्मीदवारों के पर्चे वापस करवाए गए और फिर बीजेपी की खाते में आई Lok Sabha Election 2024 पहली जीत वो भी निर्विरोध. ओर अब सोमवार को एक नया खेल देखने को मिला मध्य प्रदेश के इंदौर में देखने को मिला जहां इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.

Lok Sabha Election 2024, नामांकन वापस लेने के बाद से फोन हुआ बंद

खबर के मुताबिक सुबह 12 बजे के आसपास अक्षय कांति बम कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन वापस ले लिया. बताया जा रहा है कि बम ने बीजेपी सांसद शंकर लालवानी के सामने नामांकन वापस लिया. जब कांति बम ने नामांकन वापस लिया तो उनके साथ बेजेपी नेता रमेश मेंदोला भी मौजूद थे.
नामांकन वापस लेने के बाद से ही अक्षय कांति बम का फोन बंद है. इसलिए ये अटकलें लगाई जा रही थी कि वो जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते है.

कैलाश विजयवर्गीय ने किया बम का स्वागत

अक्षय कांति बम के बीजेपी में शामिल होने की खबरों को और बल बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के पोस्ट से मिला जो उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है. कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा, “इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNaddaजी, मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।”

ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम का पर्चा वापस कराने में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ी भूमिका निभाई है.
आपको बता दें , इंदौर में चौथे चरण यानी 13 मई को मतदान होना है. यहां नामांकन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल थी और नाम वापस लेने का आखिरी दिन सोमवार यानी 29 अप्रैल था. नाम वापसी के आखिरी दिन अक्षय कांति बम के नामांकन वापस ले लेने से अब कांग्रेस इंदौर चुनाव से बाहर हो गई है.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट से भरा पर्चा,रोड शो से लेकर नामांकन तक यूपी और उत्तराखंड के सीएम रहे साथ

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news