Monday, December 23, 2024

Nitish Kumar: नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर बीजेपी ने किया बवाल,जानिये किसने क्या कहा ?

पटना: स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयीजी की 5 वीं पुण्यतिथि पर बिहार की राजनीति में घमासान मचा है. सीएम  नीतीश कुमार में दिल्ली पहुंचकर अटलजी के समृतिस्थल पर भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

Nitish Kumar in Delhi at atal ji Smriti sthal 1
Nitish Kumar in Delhi at atal ji Smriti sthal 1

अटल जी की पुण्यतिथि के मौके पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के दिल्ली दौरे को लेकर विपक्षी बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है.

BJP नेता रविशंकर ने Nitish Kumar पर क्या कहा ?

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा हम सभी अटलजी को श्रद्धांजलि देते हैं.जनसंघ से लेकर भाजपा तक उनका योगदान महान है लेकिन नीतीश कुमार  दिल्ली जा रहे हैं .सच तो ये है कि लालू यादव ने नीतीश कुमार को दिल्ली शिफ्ट होने और तेजस्वी यादव के लिए ‘गद्दी’ छोड़ने के लिए कहा था. नीतीश कुमार  किसी भी शहर में जाएं लेकिन लोगों ने 2024 में मोदी को पीएम बनाने का मन बना लिया है.

बिहार में बढ़ते अपराध का ज़िक्र करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा बिहार में अपराधियों ने एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी,नीतीश जी बिहार संभाल नहीं पा रहे हैं और दिल्ली जाने का सपना देख रहे हैं.

Nitish Kumar पर सम्राट चौधरी ने भी साधा निशाना

रविशंकर प्रसाद ही नहीं बल्कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी अटल जी के नाम पर नीतीश कुमार पर हमला बोला. सम्राट चौधरी ने कहा दिल्ली जाने की बजाय पटना में अटल जी की प्रतिमा के सामने आकर नीतीश कुमार को अपना पाप कबूलना चाहिए. अटल जी ने नीतीश कुमार को बीजेपी की कृपा से मुख्यमंत्री बनवाया था. नीतीश कुमार बीमार हो चुके हैं और अब बिहार को बीमार बनाना चाहते हैं. बिहार में अपराधियों, शराब माफिया और गो तस्करों की सरकार है.

सुशील कुमार मोदी ने Nitish Kumar पर लगाए बड़े आरोप

वहीं स्वर्गीय अटल जी की पुण्यतिथि पर नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी का बयान भी सामने आया. अटल जी सभी दलों से ऊपर थे, राजनीति का आजातशत्रु कहा जाता है. वहीं नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा बीजेपी में फूट डालने के लिए अटल जी के नाम का इस्तेमाल करते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. आडवाणी जी के नजदीकी होने का दावा करते हैं लेकिन उनके भी विरोधी रहे. पता नहीं नीतीश कुमार किस लिए दिल्ली जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी गठबंधन में अन्य दलों के शामिल होने के दावे पर सुशील कुमार मोदी  ने कहा कि अब तक कोई भी दल विपक्ष के गुट में शामिल नहीं हुआ, उल्टे कई लोग उनके साथ छोड़कर चले गए.

Nitish Kumar अरविंद केजरीवाल से भी करेंगे मुलाकात

दिल्ली में दिल्ली सर्विस बिल के लागू  हो जाने के बाद ये  नीतीश कुमार का दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से पहली मुलाकात होगी. अरविंद केजरीवाल का आज जन्मदिन है . इस देखते हुए बताया जा ररा है कि नीतीश कुमार उन्हे शुकामना संदेश देने और विपक्ष की राजनीति तय करने के उद्देश्य से मुलाकात करेंगे.

क्या है Nitish Kumar के दिल्ली दौरे का मक्सद?

जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली आ चुके हैं. मुंबई में होने वाली विपक्षी एकता (I.N.D.I.A) की बैठक से पहले बिहार सीएम नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है. नीतीश कुमार की अगुवाई और तमाम कोशिशों के बाद विपक्ष ने I.N.D.I.A  गठबंधन का रुप लिया है.इसलिए विपक्षी गठबंधन में नीतीश कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण  है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news