Friday, April 4, 2025

AAP ने दिल्ली में बढ़ती बिजली कटौती को लेकर भाजपा पर कसा तंज, किया जोरदार प्रोटेस्ट

दिल्ली में विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी लगातार रेखा सरकार को पॉवर कट को लेकर घेर रही है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता गुरुवार को दिल्ली में कश्मीरी गेट, आईटीओ, बुराड़ी विधानसभा, कालकाजी समेत कई हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के चलते आम आदमी पार्टी ने कई जगह ह्यूमन बैनर लगाए. बैनर पर लिखा है “भाजपा आई, बिजली गई”. दिल्ली के कश्मीरी गेट पर आप विधायक कुलदीप कुमार ने ह्यूमन बैनर के साथ प्रोटेस्ट किया.

हालांकि, आईटीओ पर प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने वहां से हटाया है और बैनर को भी हटा दिया है. आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी को बिजली कटौती को लेकर घेर रही है और पूर्व सीएम आतिशी सोशल मीडिया पर पॉवर कट को लेकर लगातार पोस्ट कर रही है.

आप ने बिजली के मुद्दे पर BJP को घेरा

पूर्व सीएम आतिशी ने हाल ही में एक्स पर दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद पर निशाना साधा, उन्होंने लिखा, ऊर्जा मंत्री जी की अपनी विधान सभा क्षेत्र में बिजली गुल! पूर्व मुख्यमंत्री लगातार एक्स पर बिजली कटने की शिकायतों को रिपोस्ट कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने 1 अप्रैल को एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, दिल्ली के लोग पिछले 40 दिनों से लगातार लंबे पॉवरकट से परेशान हैं, लेकिन बिजली मंत्री समस्या का समाधान करने के बजाए विधानसभा में झूठ बोलकर अपनी सरकार की नाकामी छुपा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बिजली मंत्री के तीन झूठ भी गिनाए.

पूर्व सीएम ने कहा, आशीष सूद का

पहला झूठ- दिल्ली में केजरीवाल सरकार के दौरान 24 घंटे बिजली नहीं आती थी. सच्चाई: 3 फरवरी 2025 को राज्यसभा में पेश किए केंद्र सरकार के आंकड़े साफ बताते हैं कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिलती थी.

दूसरा झूठ- दिल्ली में पॉवरकट बीजेपी सरकार की नाकामी नहीं, बल्कि शेड्यूल्ड कट हैं.

तीसरा झूठ आप कार्यकर्ता और बॉट्स झूठे पॉवरकट के ट्वीट कर रहे हैं. सच्चाई: बीजेपी समर्थक खुद पॉवरकट की शिकायत कर रहे हैं!

AAP ने विधानसभा में किया प्रदर्शन

इसी के साथ 1 अप्रैल को बीजेपी की पॉवर कट को लेकर आप विधायकों ने विधानसभा परिसर में हाथों में पॉवर कट मैप लिए, बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर 24 घंटे बिजली देने की मांग की.

बीजेपी ने किया पलटवार

आप की तरफ से लगातार लगाए जा रहे आरोपों को लेकर बीजेपी की तरफ से भी पलटवार किया गया है. दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद ने 1 अप्रैल को बिजली कटौती के बारे में कथित तौर पर गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा, हम ऐसे फर्जी अकाउंट और इन अकाउंट का समर्थन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. सूद ने इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव (Attention Motion) का जवाब देते हुए दिल्ली विधानसभा में कहा, हम दोषियों के खिलाफ नागरिक नहीं बल्कि आपराधिक कार्रवाई करेंगे.

बिजली मंत्री ने दिल्ली में बिजली संकट के दावों को खारिज करते हुए, जोर देकर कहा कि गर्मियों से पहले पॉवर ग्रिड की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए कटौती नियमित रखरखाव का हिस्सा थी. उन्होंने कहा, हम 40 दिन पुरानी सरकार हैं, फिर भी वो दावा करते हैं कि हमने उस सिस्टम को बाधित कर दिया है जो पिछले 10 साल से सही था, जहां पिछले 10 साल से कोई बिजली संकट नहीं है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news