World Cup Cricket विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया के चाहने वालों के लिए रोचक खबर आ रही है. 2011 का वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह की जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही है. दिलचस्प खबर ये है कि प्रोड्यूसर-एक्टर आमिर खान ने पूर्व इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह के जीवन पर फिल्म बनाने के राइट्स हासिल कर लिए हैं. फिल्मफेयर के मुताबिक इसके बाद आमिर खान का अगला कदम युवराज सिंह के जीवन पर फिल्म बनाने का होगा. यह फिल्म युवराज के जीवन और क्रिकेट करियर को सामने लेकर आएगी.
![World Cup Cricket](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2023/11/RKPSFZTWBFBNVB6CNGJG7CEFSA.jpg)
World Cup Cricket के बाद बायोपिक के लिए खुश हुए फैन
आमिर खान का मानना है की युवराज सिंह का जीवन विपरीत परिस्थितियों पर विजय की कहानी है. जिसमें उनका असाधारण क्रिकेट करियर और कैंसर के खिलाफ पूरे साहस के साथ लड़ी गई, उनकी लड़ाई शामिल है. प्रोड्यूसर और एक्टर आमिर खान परफेक्शनिस्ट माने जाते हैं, जो इक्का-दुक्का नाकामियों को छोड़कर अपनी फिल्मों में सफल रहे हैं. फिलहाल फिल्म से जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन इतना तय है कि यह घोषणा क्रिकेट और युवराज सिंह के फैन्स को खुशी देगी. फैन्स फिल्म का उत्सुकता से इंतजार करेंगे. यह देखना वाकई रोचक होगा कि आमिर खान युवराज सिंह के शानदार क्रिकेट करियर और व्यक्तिगत जीवन के विभिन्न पहलुओं को किस तरह से पर्दे पर उतारेंगे.