Friday, November 8, 2024

Bima Bharti ने जेडीयू छोड़ा, राजद में हुई शामिल,पूर्णिया से लड़ सकती हैं चुनाव

पटना : केंद्र में सत्तारुढ बीजेपी के साथ चुनाव लड़ रही जेडीयू में  शनिवार को एक बड़ी टूट हुई. जेडीयू से बीमा भारती Bima Bharti ने लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदल लिया है और राजद में शामिल हो गई है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने Bima Bharti को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई.

Bima Bharti पूर्णिया से लड़ेंगी चुनाव !

खबर है कि आरजेडी पूर्णिया सीट से बीमा भारती को उम्मीदवार बनाने जा रही है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि यहां से कांग्रेस भी अपना उम्मीदवार उतराने की तैयारी में है. कहा जा रहा है कि हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव को कांग्रेस पूर्णिया सीट से उतारने जा रही है. पप्पू यादव का इस सीट पर दबदबा रहा है और इस बार वो यहां से प्रबल दावेदार भी माने जा रहे है.

आरजेडी मौका दे तो पूर्णिया से लडूंगी चुनाव- बीमा भारती   

राजद में शामिल होने के बाद बीमा भरती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर राजद उन्हें मौका दे तो वो पूर्णिया से चुनाव लड़ना चाहेगी. बीमा भरती ने कहा कि लालू प्रसाद अगर मौका दें तो वो पूर्णिया के मैदान में उतरना चाहेंगी.

पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा पोस्ट

बीमा भारती के राजद में शामिल होने और पूर्णिया से चुनवा लड़ने की चर्चा के बीच पप्पू यादव ने सोशल मीडिया  पर एक पोस्ट लिखा जिसमें ये  बताया कि व किसी  भी कीमत पर पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे. यानी अब अगर लालू प्रसाद यादव बीमा भारती की ‘इच्छा’ पूरी करते हुए उन्हें पूर्णिया सीट से उतर देते हैं तो यहां सीधा मुकाबला गठबंधन के दो पार्टियो के बीच हो जायेगा, जिसका सीधा फायदा तीसरे को मिलेगा.  चर्चा है कि जेडीयू ने पूर्णिया के लिए संतोष कुशवाहा का नाम तय किया है.संतोष कुशवाहा लगातार दो बार पूर्णिया से जीत का परतन लहरा चुके हैं.

बिहार में गठबंधन में तकरार !

दरअसल बिहार में गठबंधन में राजद और कांग्रेस के बीच खींचतान चल रही है और अब ये खींतचान तेज होने की आशंका है. आरजेडी बिहार में बड़े भाई की भूमिका में खेल रही है औऱ गठबंधन में सीटों के बंटबारे के बिना ही उम्मीदवारों को कई सीटों पर पार्टी के सिंबल भी बांट दिये हैं.कहा जा रहा है कि इससे कंग्रेस के नेता नाराज है. कांग्रेस बिहार में 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है, जिसमें पूर्णिया भी एक है. हालांकि कांग्रेस ने अब कहा है कि वो राजद के सीट बंटबारे की मंजूरी के बाद ही अपना केंडिडेट फायनल करेंगे.

जेडीयू से नाराज बीमा भारती

आपको बता दें कि पिछले काफी समय से ये बात चर्चा में है कि बीमा भारती पार्टी में नाराज चल रही थीं. पिछले दिनों बिहार में सत्ता परिवर्तन के समय भी उन्होंने जेडीयू के खिलाफ बागी रुख अपना लिया था, बाद में जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं के समझाने के बाद वो वापस जेडीयू खेमे में लौटी थी. माना जा रहा है कि बीमा भारती की नाराजगी बनी हुए है.

य़े भी पढ़े:- Congress 4th List : यूपी में कांग्रेस ने 9 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किया,अमेठी रायबरेली पर सस्पेंस बाकी..

क्या है बीमा भारती की नाराजगी ?

दरअसल रुपौलr से विधायक बीमा भारती तीसरी बार लेशी सिंह को मंत्री बनाये जाने से नाराज थीं. उन्होने कई बार मुख्यमंत्री से अपनी नाराजगी जताई,यहां तक कि मंत्री लेशी सिंह पर हत्या करवाने और अधिकारियो को प्रताडित करवाने तक के आरोप लगाये, इसके बावजूद नीतीश कुमार सरकार में उनकी बात नहीं बनी. कहा गया कि बार बार के आरोपों- प्रत्यारोपों से तंग आकर नीतीश कुमार ने यहां तक कह दिया था कि उन्हे जहां जाना है जायें. कह जा रहा है कि बीमा भारती की नारजगी तब से बनी हुई है.

ये भी पढ़े:- बीमा भारती को सीएम नीतीश कुमार की दो टूक..

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news