Friday, November 8, 2024

Ramcharitmanas : बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान से नाराज विपक्ष, कुमार विश्वास ने कहा-उन्हें शिक्षा की अत्यंत अविलंब आवश्यकता है

बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच सियासी पारा काफी तेजी से बढ़ रहा है. एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू के उपेंद्र कुशवाहा को डिप्टी सीएम बनाने को लेकर चल रहे तमाम कयासों पर विराम लगा दिया, तो वहीं बिहार के एक और मंत्री का विवादित बयान चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-मनुस्मृति और रामचरितमानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ, बिहार के शिक्षा मंत्री का विवादित बयान

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा-विजय सिन्हा

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की ओर से धार्मिक ग्रंथ राम चरित मानस (Ramcharitmanas) को लेकर दिए गए विवादित बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया के साथ सियासत भी शुरू हो गई है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने शिक्षा मंत्री पर करारा हमला बोला है. विजय सिन्हा ने शिक्षा मंत्री की ओर दिए गए विवादित बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनपर केस दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने एक ट्वीट किया, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर जी का राम चरित मानस पर (Ramcharitmanas) आपत्तिजनक बयान दुर्भावना से ग्रसित एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. IPC की धारा 295A के तहत इन पर मुकदमा चलना चाहिए। धर्म निंदा/ईश निंदा पर भारत के कानून में 1 से 3 साल तक की सजा का प्रावधान है.

शिक्षा मंत्री को शिक्षा की अत्यंत अविलंब आवश्यकता है-किमार विश्वास

शिक्षा मंत्री के राम चरितमानस (Ramcharitmanas) पर दिए विवादित बयान को लेकर सियासी गलियारों के साथ आम लोगों और साधु संतों में रोष व्याप्त है. प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने इस बयान की ट्वीटर पर तीखी आलोचना की है. कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए लिखा है. “आदरणीय @NitishKumar जी, भगवान शंकर के नाम को निरर्थक कर रहे आपके अशिक्षित शिक्षामंत्री जी को शिक्षा की अत्यंत-अविलंब आवश्यकता है. आपका मेरे मन में अतीव आदर है. इसलिए इस दुष्कर कार्य के लिए स्वयं को प्रस्तुत कर रहा हूँ. इन्हें “अपने अपने राम” (Ramcharitmanas) सत्र में भेजें ताकि इनका मनस्ताप शांत हो

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news