पश्चिम बंगाल, आसनसोल : देशभर में चुनावी माहौल गरम है. 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. सियासी मैदान में सभी पार्टियों के तेवर गर्म हो गए हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र राम मंदिर को लेकर विपक्ष की तरफ से लगातार टिप्पणियां की गई हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि, अयोध्या में 22 जनवरी को ही प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरा हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राजनीतिक जगत के कई बड़े नाम मौजूद थे. इनके अलावा साधु-संत, मनोरंजन, खेल और कारोबारी जगत से देश के हजारों गणमान्य नागरिक मौजूद थे. करीबन 500 साल बाद अयोध्या में रामलला के लौटने पर सभी राम भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं था. तो वहीं, विपक्ष ने राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने से भी इनकार कर दिया था. अब टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने राम मंदिर को बीजेपी का चुनावी पैतरा बताया है. दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
“पहले दिन 5 लाख गए अब बस 1 हजार जा रहे” – शत्रुघ्न सिन्हा
बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि, पहले दिन 5 लाख लोग अयोध्या पहुंचे थे. अब सिर्फ 1 हजार लोग पहुंच रहे हैं. BJP के प्रचार की हवा निकल गई. बिहारी बाबू कहाकि राम मंदिर को लेकर इतना प्रचार-प्रसार किया गया. इसके बावजूद यहां पर पांच-दस हजार ही लोग पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहाकि शुरू में बड़े-बड़े लोगों को बुलाया गया, लेकिन आम लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया. दिनभर मंदिर-मंदिर किया, जब सैलानी गए तो पहले दिन 5 लाख लोग पहुंचे, दूसरे तीसरे दिन 3 लाख संख्या कम हो गई, उसके बाद 2 लाख पर आए. अब सिर्फ हजार, 2 हजार लोग जा रहे हैं, क्योंकि लोग समझ गए कि वहां सिर्फ BJP ने पब्लिसिटी की है.
ममता बनर्जी को पीएम बनाने की थी वकालत
बता दें कि, शत्रुघ्न सिन्हा कभी बीजेपी में शामिल थे. लेकिन हाई कमान से नाराज होने के बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली थी. राहुल गाधी की पार्टी में भी वो ज्यादा नहीं टिक सके थे. जिसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा अब तृणमूल कांग्रेस में हैं. चुनावी साल में अपनी पसंद की सरकार बनाने के लिए वो पूरी तरह जुटे हुए हैं. शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से टीएमसी के सांसद हैं. अपने एक पुराने इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीएम मोदी के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाने की अपील की थी. उनके मुताबिक, ममता बनर्जी पीएम बनने के लिए योग्य चेहरा हैं.
TMC विधायक ने भी राम मंदिर को बताया था “अपवित्र”
आपको बता दें कि, शत्रुघ्न सिन्हा से पहले पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक रामेंदु सिन्हा रॉय के राम मंदिर पर दिए बयान ने विवाद खड़ा कर दिया था. उन्होंने अयोध्या स्थित राम मंदिर को ‘अपवित्र’ करार दिया था. साथ ही मंदिर को ‘शो पीस’ बताया था. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने नाराजगी भी जताई थी. भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने विधायक के खिलाफ FIR की भी मांग की थी.