Tuesday, November 18, 2025

साल के अंतिम दिन होगा वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर में यश कुमार की सुपरहिट फिल्म Lala Ka Lalten

- Advertisement -

Bhojpuri Film: साल 2023 के अंतिम वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर में यश कुमार की सुपरहिट फिल्म लाला का लालटेन Lala Ka Lalten प्रसारण किया जायेगा. फिल्म को भोजपुरी के नंबर वन TV Channel भोजपुरी सिनेमा पर किया  जाएगा. टेलिकास्ट किया जायेगा.

दंगल एप पर भी देख सकेंगे Lala Ka Lalten

<yoastmark class=

प्रसारण की जानकारी देते हुए यश कुमार ने बताया कि इस फिल्म का प्रीमियर शानदार होने वाला है. भोजपुरी के दर्शक इस फिल्म को भोजपुरी सिनेमा के साथ दंगल एप पर भी देख सकेंगे. फिल्म काफी अच्छी है और यह बिहार के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण भी होने वाली है.

लालू यादव के किरदार में आएंगे नजर आयेंगे यश कुमार

<yoastmark class=

यश कुमार की यह फिल्म राजनीतिक थीम पर बनी है. जिसमें वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का किरदार निभा रहे है. यह फिल्म उस दौर की जब बिहार में जात पात और ऊँच नीच का भेद चरम पर था. उस वक्त लालू प्रसाद यादव का उदय और उनके उनके संघर्षों को इस फिल्म के जरिये दिखाया गया है.

स्मृति सिन्हा, राबड़ी देवी के किरदार में आयेंगी नज़र

<yoastmark class=

फिल्म Lala Ka Lalten में स्मृति सिन्हा, लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के किरदार में नज़र आ रही हैं. फिल्म में लालू प्रसाद यादव के स्कूल से राजनीति तक आने के सफर को दिखाया गया है. इसलिए फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह है.

<yoastmark class=

Lala Ka Lalten फिल्म को यश कुमार ने परिजनों के साथ देखने की अपील की है. साथ ही उन्होंने बताया है कि 90 के दशक से पहले बिहार क्या था और लालू यादव के आने के बाद बिहार में क्या परिवर्तन आया है. यह सब Lala Ka Lalten फिल्म में देखने को मिलेगा.

<yoastmark class=

गौरतलब है कि फ़िल्म लाला का लालटेन Lala Ka Lalten में यश कुमार, स्मृति सिन्हा, संजय पांडेय, अनूप अरोरा, महेश आचार्य, आयशा कश्यप, सोनू पांडे,सुबोध सेठ, गोपाल राय मुख्य भूमिका में हैं. निर्देशक धीरू यादव हैं. निर्माता सुमन शर्मा हैं. गीतकार प्यारेलाल यादव, राजेश मिश्रा, मुन्ना दुबे, शेखर मधुर हैं. संगीतकार स्वर्गीय धनंजय मिश्रा और मुन्ना दुबे हैं. पटकथा एवं संवाद वीरू ठाकुर का है. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. संकलन गुर्जंट सिंह का है. मारधाड़ दिनेश यादव, छायांकन सत्य प्रकाश और बैनर स्काईलाइन फ़िल्म मीडिया प्रजेंट है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news