पटना, संवाददाता-अभिषेक झा:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से मुकातिब होने पर कहा कि वो जानते है कि वो जो कहेंगे वो मीडिया छाप और चला नहीं पाएगा. लेकिन वो फिर भी मीडिया से बात करते है क्योंकि उनके मन में मीडिया के लिए प्यार है. मंगलवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित राजकीय समारोह में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राहुल गांधी के मसले से लेकर नव निर्वाचित प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी से लेकर उपेंद्र कुशवाहा तक पर अपने विचार रखे.
नीतीश कुमार ने कसा मीडिया पर तंज
लेकिन इसके साथ ही सीएम ने ये भी कह दिया कि वो जानते है कि मीडिया उनकी बात नहीं छापेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि, आप सवाल पूछते रहिए, हम जानते है आप छाप नहीं पाएंगे. लेकिन आपके प्रेम में हम आपसे बात करते रहते है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मीडिया पर तंज, कहा सवाल पूछते रहिए, हम जानते है आप छाप नहीं पाएंगे. लेकिन आपके प्रेम में हम आपसे बात करते रहते है. #NitishKumar #Bihar #BiharNews @BJP4Bihar @Jduonline #GodiMedia pic.twitter.com/jHR51Arnlw
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 29, 2023
सम्राट चौधरी पर बोल के उन्हें महत्व नहीं देना चाहता-नीतीश कुमार
विपक्षी पार्टियों की एकजुटता पर सीएम ने कहा कि वो सभी पार्टियों खास कर कांग्रेस के जवाब का इंतजार कर रहे है. वहीं सीएम ने नवनिर्वाचित प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी के 2025 में जीत के दावों पर कहा कि, वो हर किसी की बात का जवाब देकर उसे महत्व नहीं देना चाहते. हलांकि मुख्यमंत्री ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जवाब जरूर दिया. सीएम नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा पर बोलते हुए कहा कि वो बार-बार भाग जाते है उनपर क्या कहना. जनता से पूछिए इसके साथ ही सीएम ने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि आप पूछेंगे कैसे, पूछेंगे तो छाप नहीं पाएंगे
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा पर बोलते हुए कहा कि वो बार-बार भाग जाते है उनपर क्या कहना. जनता से पूछिए इसके साथ ही सीएम ने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि आप पूछेंगे कैसे, पूछेंगे तो छाप नहीं पाएंगे.#NitishKumar #Bihar #BiharNews @BJP4Bihar @Jduonline #GodiMedia pic.twitter.com/BAi3kOtFwW
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 29, 2023
मीडिया से हाथ जोड़ कर क्या बोले सीएम
मीडिया को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातों में तंज भी था और दर्द भी, दर्द इस बात का कि मीडिया उनके खिलाफ खबरें तो फौरन चला देता है लेकिन उनकी सरकार के काम को नहीं दिखाता. इसी बात पर ज़ोर देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, “दिल्ली वाला कुछो करेगा, तो खबर नहीं छपेगी , लेकिन हमारे खिलाफ यदि कोई कुछ बोल दे, तो वो तुरंत छप जाता है. इसलिए इ सब का कोई मतलब है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से हाथ जोड़कर अपील की. लिखिएगा मत ये सब, सिर्फ याद रखिएगा. हमलोगों का आपलोगों के प्रति हमेशा प्रेम का भाव रहता है.”
ये भी पढ़ें-Changes In 2023: 1 अप्रैल 2023 से बदल जाएगा सब कुछ, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर ?