Friday, October 24, 2025

बिहार पुलिस की नई पहल: 22 हजार नवनियुक्त सिपाहियों ने ‘शराब मुक्त जीवन’ का संकल्प लिया

- Advertisement -

Bihar Police : बिहार पुलिस को शनिवार को लगभग 22 हजार नए सिपाही मिले हैं. बिहार में नवनियुक्त लगभग 22 हजार सिपाहियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र सौंपा . इस मौके पर सभी नवनियुक्त सिपाहियों को एक खास शपथ भी दिलाई गई.

Bihar Police के नये सिपाहियो को दिलाई गई शपथ 

सीएम नीतीश कुमार में बिहार में जिन 22 हजार नव नियुक्त सिपाहियों को उनका नियुक्ति पत्र दिया , उन्हें पत्र देने के साथ ही एक शपथ भी दिलाई गई. सभी सिपाहियों ने आजीवन शराब का सेवन नहीं करने की शपथ ली. सभी सिपाहियों को बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने में अपनी भूमिका निभाने की भी शपथ दिलाई गई है.

नीतीश कुमार ने सौंपे नियुक्ति पत्र

यह कार्यक्रम राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित किया गया. बिहार में इस साल चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की सियासी हलचल के बीच नीतीश सरकार का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह एक बड़ा कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम की जानकारी खुद नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी थी.

कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए कदम

नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को पोस्ट कर कहा, कल 28 जून 2025 राज्य के युवाओं और बिहार पुलिस के लिए महत्वपूर्ण दिन है. कल बापू सभागार में 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा, प्रदेश में कानून का राज स्थापित है. विधि व्यवस्था सुदृढ़ रहे, यह शुरू से हमारी प्राथमिकता रही है. कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए बिहार में लगातार पुलिसकर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है.

सीएम नीतीश कुमार ने पोस्ट में आगे कहा, 24 नवंबर 2005 को नई सरकार बनने के समय बिहार पुलिस में कार्यरत बल की तादाद 42,481 थी. साल 2006 से कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए पुलिस बल की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की गई. सरकार ने तय किया है कि पुलिस बल की संख्या को और बढ़ाना है और इसके लिए कुल 2 लाख 29 हजार से भी अधिक पदों का सृजन कर तेजी से पुलिसकर्मियों की बहाली की जा रही है. स्वीकृत बल के अनुरूप सभी पदों को इस साल के अंत तक भर दिया जाएगा. इससे अपराध को काबू करने में मदद मिलेगी, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बढ़ेगी और आम नागरिकों की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news