Friday, January 16, 2026

महानवमी पर मौसम करेगा सरप्राइज, झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अंदेशा

रांची:  माहासप्तमी के बाद महाअष्टमी पर भी इस बार झारखंड का मौसम काफी मेहरबान रहा. पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में अच्छी खासी कर्कश धूप देखी गई और शाम में भी मौसम सुहाना रहा, जिससे लोग जमकर मेला का लुफ्त उठाते दिखे और पंडाल भी घूमते हुए नजर आए, लेकिन आज लगता है नवमी के दिन शाम के वक्त अच्छी बारिश दस्तक दे सकती है. रांची मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.

आज इन जिलों में होगी बारिश
रांची मौसम केंद्र से जारी पूर्वानुमान में बताया गया कि बंगाल की खाड़ी में मंगलवार से ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से 1 अक्टूबर को लो प्रेशर जन्म लेगा, जिससे पूरा झारखंड प्रभावित होगा. इससे कहीं-कहीं भारी वर्षा के साथ 30 से 40 प्रति घंटे की गति से आंधी चलने व वज्रपात की भी संभावना है.

5 डिग्री तक लुढ़केगा पारा
रांची मौसम विभाग ने 1 अक्टूबर से तापमान में गिरावट का अनुमान जारी किया है. जहां बारिश की गतिविधि बढ़ने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. 34 डिग्री पर पहुंचा अधिकतम तापमान 5 डिग्री लुढ़क कर 29 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 2 डिग्री तक गिरावट हो सकती है.

Latest news

Related news