Thursday, October 2, 2025

झारखंड में मौसम ने बदला मिजाज, अगले 3 दिन तक बरसेंगे बादल

- Advertisement -

रांची: झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में आज अच्छी खासी बारिश हुई. इसके साथ ही दोपहर में वज्रपात भी देखा गया, लेकिन, शाम होते-होते झारखंड का मौसम एक बार फिर से सुहाना हो गया और लोग मौसम का लुफ्त उठाते दिखे. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार मॉनसून ने नवरात्र का मजा कीरकिरा नहीं किया. हालांकि बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन के कारण 2 से लेकर 4 अक्टूबर तक लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है.

झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में 1 अक्टूबर से आगामी 3 अक्टूबर तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम के कारण राज्य के 12 जिलों में 2 और 3 अक्तूबर को कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के तापमान में भी अगले 3 दिन में 2-4 डिग्री तक की कमी आ सकती है.

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
1 • 2 अक्टूबर 2025 को रांची, हजारीबाग, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, जामताड़ा, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं चतरा, गढ़वा और पलामू में बहुत भारी वर्षा की संभावना है.
2 • इस दौरान तेज़ हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली है व खासतौर वज्रपात से सावधान रहना होगा. रांची, हजारीबाग व खूंटी जैसे जिलों में अत्यधिक वज्रपात देखी जा सकती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news