बक्सर के मुफसिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ग्रामीण सड़कों पर हैं और पुलिस पर पथराव की ख़बर है. बताया जा रहा है कि पुलिस की गई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने देर रात अपनी कार्रवाई के बाद इलाके को छावनी में बदल दिया था. रात के अंधेरे में किसानों पर पुलिस की बर्बरता ने बुधवार की सुबह विस्फोटक रूप अख्तियार कर लिया है. सुबह होते ही सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित किसान एसजेवीएन थर्मल पावर के गेट पर जा पहुंचे. वहां पहले से पुलिस मौजूद थी. जिसे देखते ही किसानों का गुस्सा भड़क गया. दोनों तरफ से बल प्रयोग होने लगा. भीड़ ने पुलिस के वाहनों पर अपना गुस्सा निकाला. एक वज्र वाहन को लोगों ने आग लगा दी. आक्रोशित लोगों को पीछे धकेलने के लिए पुलिस ने हवा में पांच-छह गोलियां भी चलाई. फिलहाल थर्मल पावर के गेट से लेकर चौसा गोला तक का क्षेत्र संवेदनशील बना हुआ है.
बक्सर में मंगलवार रात पुलिस कार्रवाई के बाद इलाके को छावनी में बदल दिया था. लेकिन सुबह होते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और वो सड़क पर उतर आए. #BiharNews #Bihar @NitishKumar
@BJP4Bihar pic.twitter.com/FtquLAdUgV— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 11, 2023
थर्मल पावर का इलाका रणक्षेत्र बना हुआ है. ऐसी स्थिति मंगलवार की रात बनारपुर गांव में पुलिस द्वारा की गई बर्बरता पूर्ण कार्रवाई का परिणाम है. चौसा में थर्मल पावर स्टेशन बन रहा है. हालांकि उसकी भूमि का अधिग्रहण पहले हो गया है. लेकिन, वहां तक रेल लाइन व पानी की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाई जानी है. उसके लिए भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है. पिछले दो माह से किसान उसी के खिलाफ धरना दे रहे हैं. उनका कहना है हमें नए दर से भुगतान होना चाहिए. नौ वर्ष पहले 2013 में जिस दर से भुगतान हुआ था. वह हमें पसंद नहीं, इसी को लेकर विरोध चल रहा है. अब स्थिति काम रोकने तक पहुंच गई है. मंगलवार रात के अंधेरे में घरों में घुसकर पुलिस ने किसानों को बेरहमी से पीटा,विरोध में लोगों ने गाड़ियों में लगाई आग
बक्सर के मुफसिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ग्रामीण सड़कों पर है और पुलिस पर पथराव की ख़बर है. बताया जा रहा है कि पुलिस की गई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया है. #BiharNews #Bihar @NitishKumar @BJP4Bihar pic.twitter.com/M1rlov4aty
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 11, 2023
.
रात को घर में घुसी थी पुलिस
आपको बता दें मंगलवार देर रात पुलिस ने मुफसिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव के घरों में घुसकर लोगों के साथ मार पीट की थी. पुलिस चौसा थर्मल पावर प्लांट के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसानों के घर घुसी थी. बताया जा रहा है कि पुलिस दीवारें फांद कर चोरों की तरह घर में घुसी और लोगों के साथ मारपीट की. पुलिस ने घर में सो रहे महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़. पुलिस की इ अत्याचार के खिलाफ अब ग्रामीण सड़कों पर हैं.