Thursday, April 24, 2025

Chirag VS Pashupati: चाचा भतीजे की ज़ुबानी जंग फिर से शुरू, पशुपति ने उठाया चिराग के चरित्र पर सवाल ?

बिहार: बिहार की राजनीति में में इन दिनों एक के बाद एक बड़े बड़े टकराव देख जा रहे हैं . सभी टकराव कही न कही राजनीति की कुर्सी से जुड़े हैं . कभी JDU RJD के नेता एक दूसरे पर वार पलटवार करते नज़र आते हैं . तो कभी पक्ष विपक्ष की लड़ाई सामने आती है . इसी बीच फिर एक बार पासवान परिवार की आपसी फूटके चलते चाचा भतीजे के बीच जुबानी जंग फिरसे तेज़ हो गई है. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने भतीजे चिराग पर तंज कस्ते हुए अजीबोगरीब मिसाल दी है. उन्होंने कहा-सड़क पर वही जानवर मरता है. जो डिसीजन नहीं ले पाता है कि इधर जाए या उधर. “वही राम के राह पर पारस” पोस्टर पर भी उन्होंने सफाई दी है.

क्या है मामला?

दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत नेता रामविलास पासवान के विरासत की लड़ाई को लेकर चाचा भतीजे में जुबानी जंग लगातार जारी है. ऐसे में हाजीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने भतीजे और दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने सड़क पर मरने वाले जानवर की मिसाल देते हुए कहा कि उनके बड़े भाई रामविलास पासवान कहा करते थे कि सड़क पर वही जानवर मरता है. जो डिसीजन नहीं कर पाता है कि इधर जाए या उधर. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि चिराग बताएं वह किस गठबंधन के साथ है. एक तरफ वह नीतीश कुमार को जेल भेजने की बात कहते है. दूसरी तरफ राजद के इफ्तार पार्टी में पहुंच कर नीतीश कुमार का पैर छूता हैं. यह कैसा चरित्र है.

“राम के राह पर पारस” में कौन है राम?

वहीं हाजीपुर में पशुपति कुमार के कार्यकर्ताओं द्वारा राम की राह पर पारस के पोस्टर पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस राम का मतलब रामचंद्र जी वाले राम से नहीं बल्कि उनके भाई रामविलास वाले राम से है. बहरहाल जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है. वैसे वैसे रामविलास पासवान के विरासत की लड़ाई में दोनो ही तरफ से वार पलटवार का सिलसिला तेज होता जा रहे है. ऐसे में देखना होगा कि चाचा के इस वार के बाद भतीजे चिराग पासवान का क्या जवाब होता है. जो भी हो लेकिन इतना तय है कि चाचा भतीजे की लड़ाई का असर बिहार की राजनीति पर भी पड़ने वाला है. जिसका सीधा असर दोनो ही गठबंधन पर देखने को मिलेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news