Thursday, August 7, 2025

महिला को अश्लील वीडियो से डराकर करते थे वसूली, पुलिस ने दबोचे आरोपी

- Advertisement -

पटना : राजधानी पटना से एक शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है। मामला पटना के पाटलीपुत्रा थानां क्षेत्र जहां तीन युवकों ने एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला गुरुवार को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र की है। महिला ने 6 अगस्त 2025 पाटलीपुत्रा में तीन युवकों वैभव कुमार, अमन और रवि रंजन के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता द्वारा लिखित आरोप है कि ये तीनों युवक NEET की तैयारी कर रहे थे और लॉज में रहकर पढ़ाई करते थे।

इन तीनों ने मिलकर महिला के बाथरूम का अश्लील वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। लगातार परेशान होकर अंततः महिला ने पुलिस की मदद ली।

मामले की गभीरता देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित करवाई करते हुए पाटलीपुत्रा अपर थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने वरीय पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। सेंट्रल एसपी दीक्षा के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई और छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपी गिरफ्तार कर इसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजा गया।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news