Tuesday, January 13, 2026

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति सम्मान के लिए यूपीए सरकार ने लाया था मनरेगा योजना- रौशन सिंह

पटना। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए VB-GRAM-G अधिनियम के दुष्प्रभावों के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम, पटना में आयोजित पटना महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से संवाददाता सम्मेलन आयोजित की गई। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए पटना महानगर कांग्रेस के पर्यवेक्षक रौशन कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति सम्मानके लिए यूपीए सरकार ने लाया था मनरेगा योजना आज एनडीए सरकार उसको समाप्त कर बापू के सपने को चकनाचूर कर रही है। रौशन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया नया VB-GRAM-G अधिनियम मनरेगा की मूल भावना पर सीधा हमला है। यह कानून गरीबों, मजदूरों और ग्रामीण जनता के रोजगार के अधिकार को कमजोर करने वाला है। उन्होंने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि करोड़ों गरीब परिवारों की आजीविका की वैधानिक गारंटी है, जिसे किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होने दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी इस मनरेगा विरोधी नीति के खिलाफ पूरे प्रदेश में जन-जन को जागरूक करेगी और सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। “मनरेगा बचाओ संग्राम” के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव, पंचायत-पंचायत जाकर केंद्र सरकार की नीतियों की सच्चाई जनता के सामने रखेंगे। पटना महानगर कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक रौशन कुमार सिंह ने कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों ग्रामीण परिवारों के लिए केवल एक योजना नहीं, बल्कि काम के अधिकार और सम्मानजनक आजीविका की गारंटी है। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित VB-GRAM-G विधेयक मनरेगा की आत्मा को कमजोर करने वाला, संघीय ढांचे पर प्रहार करने वाला और गरीब-मजदूर विरोधी कदम है। इसके दुष्परिणाम ग्रामीण रोजगार, मजदूरी भुगतान, सामाजिक सुरक्षा और पंचायती राज व्यवस्था पर आधारित आंदोलन करेंगे।इस संघर्ष का उद्देश्य केंद्र सरकार को उसकी जिम्मेदारी याद दिलाना, राज्यों पर डाले जा रहे आर्थिक बोझ को उजागर करना और मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बहाल कराना है। पटना महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करती है कि यह संघर्ष संविधान, लोकतंत्र और गरीबों के अधिकारों की रक्षा के लिए है। हम मनरेगा श्रमिकों, पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों से अपील करते हैं कि वे इस जनांदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लें और मनरेगा को कमजोर करने की किसी भी साजिश को सफल न होने दें। इस मौके पर महानगर कांग्रेस के प्रवक्ता निशांत करपटनेय, डाॅ.परवेज हुसैन, विकास वर्मा, शिवम राज, रूमा सिंह मौजूद थे।

Latest news

Related news