संवाददाता कुंदन कुमार विमल, जहानाबाद : बिहार में आए दिन चोरी-चकारी, लूट- पाट, जैसे मामले देखने को मिलते रहते हैं. अपराधियों को ना पुलिस का डर है और ना ही सरकार का इसी बीच एक मामला Jehanabad से देखने को मिला जहाँ निजामुद्दीन मोहल्ले से शुक्रवार और शनिवार के बीच रात में एक बाइक की चोरी हो गई.
Jehanabad : चोर ने भागने का किया प्रयास
बताया जा रहा है कि सुबह होने से पहले चोर बाइक लेकर गया की तरफ जा रहा था. चोर का दुर्भाग्य कहें या फिर पुलिस का लक. दरअसल टेहटा थाना के द्वारा रात में वाहन चेकिंग किया जा रहा था. इसी दौरान बंशराज बिगहा बाईपास के पास जहानाबाद की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल होन्डा साइन पर सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया. मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति अपना मोटरसाइकिल मोड़कर जहानाबाद की ओर भागने का प्रयास करने लगा. टीम के सहयोग से व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. मोटरसाइकिल से संबंधित कागजात माँगने पर कोई वैध कागज नहीं दिखा पाया. सख्ती से पूछने पर बताया कि यह मोटरसाइकिल जहानाबाद से चोरी करके ले जा रहा है.
डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए चोर राहुल कुमार का अपराधिक इतिहास है. हत्या और डकैती के आरोप में वह पहले भी जेल जा चुका है. पूछताछ करने के बाद रविवार की सुबह राहुल की निशानदेही पर दो और चोरी की बाइक पुलिस ने बरामद किया है.
ये भी देखें :Behen ji App की होगी शुरुआत , बहन मायावती के जन्मदिन पर लॉन्च होगा…