Thursday, October 2, 2025

कैमूर जा रहे यात्रियों की स्कॉर्पियो कंटेनर से टकराई, मौत का मंजर देख कांप उठे लोग

- Advertisement -

कैमूर एनएच-19 पर दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के समीप सोमवार देर रात सड़क हादसे महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़े कंटेनर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही दुर्गावती थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को आननफानन में स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, तीनों मृतकों में झारखंड निवासी मुस्लिम अंसारी (45) और रोहतास निवासी मुन्ना अंसारी (43) और रजिया खातून (60) के रूप में की गई है। वहीं घायल सभी रोहतास के तिरकुलिया के रहने वाले हैं।  सभी किसी निजी कार्य से कैमूर की ओर जा रहे थे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे खड़ा कंटेनर बिना किसी चेतावनी संकेत के था। इससे यह भीषण हादसा हुआ। गाड़ी की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतकों के गांवों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जांच में जुटी पुलिस टीम
इधर, इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतकों के गांवों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दुर्गावती थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरे के समीप एक कंटेनर में पीछे से स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी है। इस घटना में एक महिला सहित तीन की मौत हुई है। बाकी अन्य सात लोग घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। सभी तीनों शव को कब्जे में कर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरे मामले की जानकारी के लिए परिजन का इंतजार किया जा रहा है। परिजन के आने के बाद ही पूरी जानकारी हो पाएगी। 

कुल आठ लोगों को अस्पताल लाया गया था
इधर, दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर निकाईल अंसारी ने बताया कि घटना में कुल आठ लोगों को अस्पताल लाया गया था। जबकि दो को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में ले जाया गया है। इस घटना में तीन लोगों की स्पॉट डेथ हुई है। वही पांच गंभीर थे जिनका प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में उमर अंसारी (70), फातिमा (15), हाजरा खातून (40), अशरफ अंसारी (30), अमीर अंसारी (12), नसीम अंसारी (45), मुस्कान परवीन (42) के रूप में हुई।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news