Monday, July 7, 2025

शिकारी खुद हुआ शिकार! घर में घुसे टाइगर को ग्रामीणों ने दबोचा, बांधकर किया कैद

- Advertisement -

झारखंड की राजधानी रांची में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गांव में शिकार करने पहुंचे आदमखोर बाघ को गांव वालों ने बंधक बना लिया है. मामले की जानकारी होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बाघ को देखने के लिए लोगों का हुजूम उस घर के बाहर पहुंच गया, जहां उसे कैद किया हुआ था. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम बाघ के रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंच गई है.

रांची के सिल्ली विधानसभा के मारदू गांव में रहने वाले पुरंदर महतो को बुधवार सुबह को अपने घर के एक कमरे से कुछ अजीबोगरीब आवाज सुनाई दी. इसके बाद जब उसने कमरे में झांककर देखा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई. उसने देखा कि कमरे में एक आदमखोर बाघ घुसा हुआ है. पुरंदर महतो ने समझदारी और साहस का परिचय देते हुए बाघ को बिना छेड़े और बिना शोर मचाए बहुत ही सावधानी से कमरे के गेट को बाहर से बंद कर दिया.

बाघ की सूचना पर गांव में मचा हड़कंप

इसके बाद उसने गांव वालों और वन विभाग की टीम को मामले की जानकारी दी. गांव में बाघ के होने की सूचना होते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. गांव के लोग डरते-डरते अपने घरों से बाहर निकले और उस घर के बाहर एकत्रित हो गए, जहां बाघ कैद था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बेहोशी की इंजेक्शन देकर बाघ का रेस्क्यू करेगी. बाघ के गांव में पहुंचने के बाद से ही वन विभाग के साथ-साथ गांव वालों के लिए भी एक नई चिंता का विषय पैदा हो गया है.

पलामू टाइगर रिजर्व से बुलाई गई रेस्क्यू टीम

पलामू टाइगर रिजर्व से वन विभाग की स्पेशलिस्ट टीम को बाघ को रेस्क्यू करने के लिए बुलाया गया है. इस घटना के बाद से ही में गांव वालों डर और दहशत माहौल पैदा हो गया है.आपको बता दें कि इससे पहले झारखंड के गढ़वा और लातेहार जिले में तेंदुए के आतंक से लोग काफी परेशान हुए थे. आधा दर्जन गांव वालों को शिकार बनाने के बाद शिकार बनाते हुए एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news