Sunday, July 6, 2025

Tejashwi Yadav: 34वें जन्मदिन पर पार्टी कार्यालय में काटा केक, जनता और पार्टी को कहा धन्यवाद

- Advertisement -

पटना, बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का 34वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर डिप्टी सीएम को बधाई देने बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर पहुंचे थे.

tejaswi Yadav birthday celebration
tejaswi Yadav birthday celebration
tejaswi Yadav birthday celebration
tejaswi Yadav birthday celebration

34 पौंड का केक काट मनाया जन्मदिन

इस मौके पर पार्टी की ओर से 34 पौंड का केक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के लिए बनवाया गया था. तेजस्वी ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह सहित दूसरे कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में काटा. जिसपर सभी ने तालियों के साथ इन्हें हैप्पी बर्थडे गाकर उनका अभिवादन किया.

तेजस्वी ने कहा पार्टी और लोगों के प्यार के लिए धन्यवाद

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार की जनता और नेताओं और कार्यकर्ताओं के आर्शीवाद और स्नेह तथा भरपूर समर्थन मिलने से आज मैं यहां तक पहुंचा हूं और सभी की शुभकामनाएं और बधाई को मैं स्वीकार करता हूं. आज पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं और आमजनों के द्वारा मुझे बधाई संदेश दिया जा रहा है इसके लिए मैं सबके प्रति आभार प्रकट करता हूं. इन्होंने कहा कि सभी लोग साथ मिलकर बिहार आगे बढ़ता रहे इसके लिए समर्थन और सहयोग तथा अपना आर्शीवाद देते रहें.

ये भी पढ़ें- Bihar Assembly: जीतन राम मांझी से तू-तड़ाक पर उतरे नीतीश कुमार, कहा-मेरी मूर्खता थी कि तुमको मुख्यमंत्री बनाया

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news