Thursday, January 29, 2026

पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से बिहार का बदला मॉसम, बगहा–बक्सर में बारिश, 5 जिलों में अलर्ट

Bihar Cold Wave :  पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब बिहार के मौसम पर भी साफ दिखने लगा है. राज्य के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली है. कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदाबांदी और कोहरे ने ठंड का अहसास बढ़ा दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बिहार में ठंड फिर से बढ़ सकती है.

Bihar Cold Wave : तेज हवा और बारिश ने बदला मौसम का मिजाज़

पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में बुधवार को तेज बारिश दर्ज की गई, जबकि बक्सर में हल्की बूंदाबांदी हुई. इसके अलावा पूर्वी चंपारण सहित कुल 5 जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है. सुपौल और समस्तीपुर में पूरे दिन बादल छाए रहे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

घने कोहरे के कारण मौसम विभाग ने जारी किया एलर्ट 

सुबह के समय औरंगाबाद, बेतिया, सुपौल समेत राज्य के करीब 10 जिलों में घना कोहरा देखने को मिला. मौसम विज्ञान केंद्र ने 29 जनवरी से बिहार के कई जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. अलर्ट वाले जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना और बेगूसराय शामिल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, यह कोहरे की स्थिति अगले 2 से 3 दिनों तक बनी रह सकती है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ धीरे-धीरे कोहरा छंटने और धूप निकलने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में थोड़ी राहत मिल सकती है. बावजूद इसके, सुबह और शाम ठंड का असर ज्यादा महसूस होगा.

 वेस्टर्न वेब ने बढ़ाई मौसम की ठंढ़

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बिहार में इस समय मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ है. उत्तर-पश्चिम भारत से सक्रिय यह पश्चिमी विक्षोभ अपने साथ नमी लेकर आ रहा है, जिसका प्रभाव खासतौर पर बिहार के उत्तरी और पश्चिमी जिलों में देखा जा रहा है. इसी कारण बादलों की आवाजाही बढ़ी है और कुछ इलाकों में बारिश की स्थिति बनी है.

आने वालो दिनों में राहत का अनुमान 

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं हवा में नमी बढ़ने के कारण सुबह और शाम के समय ठंड ज्यादा चुभ रही है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे कोहरे और ठंड को देखते हुए सावधानी बरतें, खासकर सुबह के समय यात्रा करने वालों को सतर्क रहने की जरूरत है. कुल मिलाकर, पहाड़ों की बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के असर से बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है और अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.

Latest news

Related news