Sunday, July 6, 2025

ट्रिपल मर्डर से दहला सिवान: अवैध शराब के धंधे में 3 लोगों की बेरहमी से हत्या

- Advertisement -

बिहार के सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया गांव में तीन लोगों की हत्या ने सनसनी फैल गई. घटना शराब के अवैध कारोबार से जुड़ी बताई जा रही है, जिसमें एक व्यक्ति शत्रुधन सिंह को गांव वाले आरोपी बता रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस को 10 दिन पहले ही शत्रुधन सिंह के खिलाफ शराब तस्करी की सूचना मिली थी, लेकिन कार्रवाई में देरी के कारण उसने मौका पाकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया.

हत्या के बाद तीन अन्य घायलों को गंभीर हालत में सिवान सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. सिवान के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वीरेंद्र सिंह की तलाश में छापेमारी की जा रही है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

मलमलिया ओवरब्रिज पर हुआ संघर्ष

जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया ओवरब्रिज पर दो गुटों के बीच संघर्ष में गुरुवार शाम संघर्ष हुआ. इस संघर्ष में गोलीबारी और तलवारबाजी हुई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. हत्या की वजह अवैध शराब की मुखबिरी करना बताया जा रहा है. भगवानपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दो पक्षों में गोलीबारी के दौरान तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों की पहचान मुन्ना सिंह, कन्हैया कुमार और रोहित कुमार के रूप में हुई है.

अवैध शराब की मुखबिरी पर हुआ ट्रिपल मर्डर

थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार की सूचना पुलिस को देने का आरोप लगाकर एक पक्ष ने तलवार और गोली-बंदूक से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. दूसरा पक्ष बीच-बचाव कर रहा था, लेकिन खून संघर्ष में दूसरे पक्ष के तीन लोगों की जान चली गई. वहीं तीन की हालत गंभीर है. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. लोगों ने गाड़ियां फूंक दी. दुकानों को बंद कर दिया गया. स्थिति गंभीर देखते हुए मौके पर SP-DM पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे.

सीवान SP ने दी जानकारी

सीवान SP मनोज तिवारी ने बताया कि पूर्व के आपसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. इस आपसी विवाद में कई तरह के मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी जांच की जा रही है. वहीं परिजन बता रहे हैं कि एक महीने पहले शराब की सूचना देने को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस के सामने गांव में शराब बेचने से मना करने बात कही गई थी, जिससे इस घटना को अंजाम देने की बात कह रहे हैं.

तीनों मृतकों को बेरहमी से मारा गया

फिलहाल सीवान SP मनोज तिवारी और एसडीपीओ घटनास्थल पर जांच में जुट गए हैं. माहौल को तनावपूर्ण देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड को जघन्य तरीके से अंजाम दिया गया. पहले तो गोलीबारी और तलवारबाजी हुई, फिर गाड़ी से कुचलकर मार दिया गया. सड़क पर शव क्षत-विक्षत अवस्थ में पड़े थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news