Thursday, August 7, 2025

Rohtas News: डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ का दो दिन की सांकेतिक हड़ताल शुरु, सेवा समायोजन की है मांग

- Advertisement -

अविनाश श्रीवास्तव, संवाददाता, रोहतास: बिहार राज्य डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ पटना के आह्वान पर मंगलवार को जिला मुख्यालय रोहतास के सभी कार्यालयों में काम करने वाले प्रोग्रामर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, आई ब्यायस एवं आईटी गर्ल्स ने दो दिन की सांकेतिक हड़ताल शुरु की. डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ का कहना है कि पिछले दो दशक से लगभग 20 हजार कर्मी पूरे प्रदेश में कार्य करते आ रहे हैं. लेकिन बिहार सरकार ने आज तक सेवा शर्त नियमावली का गठन नहीं किया गया.

क्या है डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ की मांग

डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के कर्मियों का कहना है कि उनकी सेवा सुरक्षित नहीं है. इसलिए संघ सरकार से मांग करता है कि उनकी कार्य दक्षता एवं महत्व को देखते हुए सभी कर्मियों को जल्द से जल्द सेवा समायोजित कर नियोजित कर्मचारी घोषित किया जाए. ताकि कर्मीयों के परिवार एवं बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित हो सके. उनका कहना है कि अगर सरकार हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो अगले महीने से सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं.

सरकार के खिलाफ हुई जमकर नारे बाजी

इस दौरान सांकेतिक हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने अपनी मांगो के समर्थन एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी भी की. सांकेतिक हड़ताल के दौरान जिला अध्यक्ष राजू कुमार, जिला सचिव मिथिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष हनुमान शर्मा, देवेंद्र चौबे, धर्मराज सिंह, अक्षय कुमार, अनिल कुमार, निशांत कुमार, सनोज कुमार, शांतनु कुमार, राजीव कुमार शर्मा, अमरेश कुमार, राहुल कुमार, रवि कुमार, मनीष कुमार, रंजीत तिवारी, कयामुद्दीन खान, कौशल्या कुमारी, आशा कुमारी, दुर्गा कुमारी, पूनम कुमारी, रेखा कुमारी सहित काफी संख्या में कर्मी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-UP Vidhan Sabha: 4 दिवसिय शीतकालीन सत्र शुरु, अखिलेश बोले विपक्ष के सवालों से…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news