मिथिलेश कुमार, संवाददाता, रोहतास: रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर तेजाब फेंकनी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि दो समुदाय के बीच जारी विवाद के चलते शख्स पर तेजाब फेंका गया है. इस घटना में पंडिता का मुंह बुरी तरह झुलस गया है. उसे बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
पिछले महीने से जारी था दो समुदाय के बीच झगड़ा
जानकारी के मुताबिक करगहर थाना क्षेत्र करगहर गांव के दक्षिण मोहल्ला में पिछले महीने से ही दो समुदाय के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है इसी मामले में सोमवार एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक अधेड़ व्यक्ति पर तेजाब फेंक दिया. तेजाब से झुलसे शख्स को परिजन स्थानीय लोगों की मदद से करगहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि घटना में उस शख्स का चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया है. घायल की पहचान करगहर गाँव के पुनवासी राम के पुत्र दिनेश राम के रूप में हुई है.
घटना के बाद से करगहर के दक्षिण मोहल्ला में तनाव
वहीं इस घटना को लेकर करगहर के दक्षिण मोहल्ला में तनाव का माहौल है. इस घटना की सूचना के बाद करगहर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है. और लोगों को शांत करने की कोशिश की. पुलिस का कहना है कि वो फिलहाल मामले की पुलिस मामले की तफतीश कर रही है फिर जो भी दोषी पाया जाएगा उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे.
ये भी पढ़ें-Hajipur news: फारबिसगंज सहरसा रूट पर जल्द चलने लगेगी ट्रेन