पटना बिहार की मौजूदा जेडीयू-आरजेडी सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद जीतन राम मांझी (Jiten Ram Manjhi) अपने बेटे संतोष सुमन के साथ NDA का हिस्सा बन गये लेकिन NDA हिस्सा बनते ही मांझी की खुद की पार्टी हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा (HAM) में बगावत की खबर है. कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कहा है कि वे लोग एक नई पार्टी का गठन करेंगे . पार्टी का नाम भी तय कर लिया गया है .
HAM के प्रमुख नेताओं ने दिया इस्तीफा
जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा में जिन नेताओं ने इस्तीफा दिया है उनमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव और अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ उर रहमान खान मुख्य हैं. कुल 13 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इनके अलावा और भी कई नेताओं ने मांझी के NDA हिस्सा बनने का फैसला लेने के खिलाफ दल छोड़ने का निर्णय ले लिया है.
जीतन राम मांझी के फैसले पार्टी के नेता नाराज
बुधवार को गया में पार्टी छोड़ने की बात करने वाले नेताओं के द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें बताया गया कि जीतन राम मांझी के द्वारा एनडीए में जाने के फैसले को वो लोग सही नहीं मानते हैं और यही वजह है कि वे लोग पार्टी से इस्तीफा कर चुके हैं. अब बहुत जल्द ही भारत आवाम पार्टी के नाम से नये दल का गठन करेंगे. जिसमें हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा के और भी कई बड़े नेता शामिल होंगे.
हाल ही में मांझी ने बिहार महागठबंधन का साथ छोड़ा है
हाल ही में जीतनराम मांझी ने पार्टी के भलाई की बात करते हुए JDU-RJD महागठबंधन सरकार से खुद को अलग किया था. मांझी ने कहा था कि नीतीश कुमार की तरफ से पार्टी को जेडीयू मे विलय करने का दवाब बनाया जा रहा था इसलिए पार्टी छोड़ दी. मांझी के बेटे संतोष सुमन ने सरकार में मंत्री मद से इस्तीफा दे दिया . बाद में दोनो पिता पुत्र ने NDA गठबंधन का हिस्सा बनने की बात कही. इसके बाद केंद्र सरकार ने संतोष सुमन की सुरक्षा बढ़ाते हुए उन्हें Y+ की सुरक्षा उपलब्ध कराई.