जमुई: मो.अंजुम आलम, संवाददाता
खैरा थाना क्षेत्र के बड़ी बाग मोड़ के पास मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया. सड़क पर जेसीबी लगाकर पहले टीम के वाहनों को रोका गया फिर उनपर चारों ओर से जमकर पथराव किया गया. घटना में चालक और कुछ उत्पाद कर्मी को हल्की चोटें आई हैं. जबकी विभाग की स्कार्पियो गाड़ी का शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया.

ये भी पढ़े- Rahul Gandhi: सीएम योगी की भाषा पर दिए बयान से भड़की बीजेपी कहा- माफी मांगे राहुल गांधी
कब और कैसा हुई घटना
बताया जा रहा है कि हमेशा की तरह मंगलवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम शराब के खिलाफ छापेमारी करने के लिए गिद्धेश्वर की ओर गई थी. वहाँ से लौटने के दौरान जैसे ही उत्पाद विभाग की टीम की स्कार्पियो बड़ी बाग चौक के करीब पहुंची. इसी दौरान सड़क के बीचों-बीच जेसीबी लगा गाड़ी को रोका गया. जिसके बाद लगभग छह दर्जन से अधिक नकाबपोश लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम के वाहनों को चारों ओर से घेर लिया और पथराव शुरु कर दिया. काफी देर तक यह सिलसिला चलता रहा. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम भी दहशत में आ गई. फिर किसी तरह उत्पाद विभाग की टीम मौका- ए- वारदात से बचकर निकली और उत्पाद थाना पहुंची. घटना क्यों और किसने की इसकी अभी जानकारी नहीं है. हलांकि शक है कि घटना में बालू माफियाओं की संलिप्तता हो सकती है.

