मुंगेर (मनीष कुमार): आगामी 16 एवं 17 दिसंबर को Munger स्थापना दिवस सह अंग महोत्सव आयोजित की जाएगी. महोत्सव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की बैठक संग्रहालय सभागार में प्रभारी जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में अंग महोत्सव की तैयारी के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. इस मौके पर विभिन्न विभागों के विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि अंग महोत्सव सह मुंगेर स्थापना दिवस पर इस बार बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सचेत और परम्परा अपने मनमोहक व सुमधुर संगीत से समा बांधेंगे. 17 दिसंबर को संध्या 6.30 बजे से इन कलाकारों की प्रस्तुति शुरू होगी जो देर रात तक समाप्त होगी. इनके अलावा अन्य कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुति दी जायेगी. इसके अलावा जिले के लोकल कलाकार भी अपनी कला प्रस्तुत करेंगे, हास्य कवि भी लोगो को हंसाएंगे. यह कार्यक्रम मुंगेर जे पोलो मैदान में होगी जसकी तैयारी बहुत जोरो शोरों से हो रही है, एक से एक पंडाल और लाइटिंग लगाई जा रही है, लोगो को लुभाने हेतु एक से बढ़कर एक स्टोल खाने पीने के व्यंजन लगाई जाएगी. इस अंग महोत्सव में दर्शकों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन जे द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जायेंगे. इस महोत्सव का इंताजर मुंगेर वासियों को सालो से लगा रहता है और इसका बेसब्री से इंतजार करते है क्योंकि इस महोत्सव में मुंगेर वासी काफी लुप्त उठाते है.
ये भी देखे :Illegal weapons के साथ डांस करते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस छानबीन में जुटी
इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है. कार्यक्रम की शुरुआत 15 दिसंबर की शाम कष्टहरनी गंगा घाट पर गंगा महा आरती के साथ होगी. गंगा महा आरती के साथ ही भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. 16 दिसंबर को पोलो मैदान से प्रात: 8 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जबकि 9 बजे से पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 11 बजे शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया जायेगा. 17 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन सदर अस्पताल स्थित रक्त समूह केंद्र में किया जाएगा. इस मौके पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा एवं अन्य व्यक्ति स्वेच्छा से रक्तदान कर सकते हैं, जबकि संध्या 5:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.