जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान में एक आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की स्थिति को कोई नहीं सुधार सकता है. जब तक आप लोग सुधारना नहीं चाहेंगे, चाहे 10 प्रशांत किशोर आ जाए बिहार को कोई नहीं सुधार सकता है. यात्रा के दौरान जब मैं चल रहा हूँ तो 100 लड़के आगे चल रहे हैं, जिसमे से 50 लड़कों के बदन पर पूरे कपड़े नहीं हैं. आधे से ज्यादा लड़कों के पैरो में चप्पल नहीं है. जब आपका लड़का पढ़ने जाता है तो उसको पिल्लु वाली खिचड़ी मिलती है और जब कोई बच्चा ऐसी खिचड़ी खाएगा तो वो मजदूर बनेगा या कलेक्टर? जब आपने कभी शिक्षा के नाम पर वोट दिया ही नहीं तो आपको शिक्षा कैसे मिलेगी? आपने वोट किया है जाति-धर्म, हिन्दू- मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान के नाम पर, तो हम आप को यही बताने आए हैं कि वोट देते समय स्वार्थी बनिए, क्योंकि जाति-धर्म और विचारधारा का झंडा आपको रोजगार नहीं दिला सकता. आपको अपना झंडा उठाना पड़ेगा, तभी बिहार का विकास हो सकता है.
जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान में एक आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा जाति-धर्म और विचारधारा का झंडा आपको रोजगार नहीं दिला सकता, स्वार्थी बन खुद के लिए वोट कीजिए #jansuraj @PrashantKishor pic.twitter.com/NVMRnD8BZb
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 21, 2023
आपको बता दें राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर पिछले 100 दिन से ज्यादा से बिहार की खाक छान रहे है. उनकी जन सुराज यात्रा एक कोशिश है बिहार में अपने लिए राजनीतिक ज़मीन तलाशने और बिहार से जुड़ा डाटा इकट्ठा करने की.