Saturday, July 5, 2025

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर का पीयूष गोयल पर पलटवार, कहा- हम ऐसा बिहार बनायेंगे जिसका कोई उपहास न उड़ा सकें

- Advertisement -

राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बनने के सफर पर निकले प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान – “इनका बस चले तो पूरे देश को बिहार बना दें” का जवाब देते हुए कहा, “आज बिहारी शब्द गाली के समान है. ये बिहार के प्रति जो दुर्भावना या लोगों के मन में यह बिहारी शब्द है वह गाली बन गया है. आपको बता दें प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) फिलहाल अपनी जन सुराज यात्रा के साथ शिवहर में हैं.

बिहार को उसके नेताओं ने मज़दूर बनाने की फैक्ट्री बना दिया-प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार के नेताओं पर भी जमकर हमला किया उन्होंने कहा, आज यहां के नेताओं ने व्यवस्था को मजदूर बनाने की फैक्ट्री बनाकर रख दिया है. जिन मंत्री ने ये बात कही है उन्हें ये समझाना चाहिए कि बिहार ने संसद में 40 में 39 सांसद एनडीए को दिए हैं. . मंत्री पीयूष गोयल कहा तो आप लोगों को पता चला, जबकि बिहार के लोगों को अन्य राज्यों में बिहारी मतलब बेवकूफ, मजदूर समझते हैं. मंत्री जी को पता होना चाहिए कि बिहार ज्ञान की भूमि रही है, देवताओं को भी यहां आकर ज्ञान मिला है.

ये भी पढ़े- Piyush Goyal: पीयूष गोयल की बिहार पर की गई टिप्पणी से नाराज़ RJD-JDU के…

पीएम पर भी बरसे किशोर

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि, जब प्रधानमंत्री यहां आते हैं तो जनता को झुक कर प्रणाम करते हैं और लोगों से मीठी-मीठी बात कर कर वोट लेते हैं. फिर उनके मंत्री उसी बिहार का उपहास उड़ा रहे हैं. यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. अब मेरी चिंता यह नहीं है कि मंत्री क्या कह रहे हैं मेरी चिंता इस बात को लेकर है कि बिहार को कैसे इतना सुंदर बनाया जाए ताकि कोई इसका उपहास न उड़ा सके.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news