Tuesday, January 27, 2026

Prashant Kishor : बिहार में 32 साल से लालू-नीतीश का है राज, इसलिए विकास में पिछड़ा है बिहार

दरभंगा (रिपोर्टर सुभाष शर्मा): जनसुराज के सूत्रधार Prashant Kishor ने बिहारियों के पीछे रहने की बड़ी वजह बताई है. दरभंगा में प्रेस वार्ता कर प्रशांत किशोर ने कहा कि दक्षिण भारत के जितने भी राज्य हैं केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, वहां कोई ऐसा राज्य नहीं है जहां 10 साल से ज्यादा कोई मुख्यमंत्री रहा हो लेकिन, बिहार में बीते 32 साल से लालू-नीतीश का राज है. यहां लोकतंत्र को ही खत्म कर दिया है. ये रहेंगे फिर उसके बाद इनके बेटे. अगर, आपको मालूम है कि परीक्षा में 80 परसेंट आना ही है, तो पढ़ेंगे क्यों।. अगर, नेता को मालूम है कि जनता उसे ही वोट देगी ही तो वो काम करेगा क्यों?

Prashant Kishor
                       Prashant Kishor

Prashant Kishor ने क्या कहा?

प्रशांत किशोर ने कहा की जितने भी गांवों में, मैं अभी तक गया हूं. दलितों के बाद सबसे ज्यादा गरीबी, फटेहाली मुझे मुसलमानों के गांवों में देखने को मिली है लेकिन, वही मुसलमान जब कहता है हमारे यहां सड़क खराब है, नाली-गली ठीक नहीं है, नल-जल का पानी नहीं मिलता, अस्पताल नहीं है, स्कूल नहीं है. तब मैं उनसे पूछता हूं कि सड़क एवं परिवहन विभाग के मंत्री कौन हैं तेजस्वी यादव, ग्रामीण विकास कार्य मंत्री कौन हैं तो तेजस्वी यादव, आप कहते हैं बच्चे बीमार पड़ते हैं, अस्पताल नहीं है तो स्वास्थ्य विभाग के मंत्री कौन हैं तेजस्वी यादव, आप कहते हैं मधुबनी-दरभंगा में सड़क खराब है तो शहरी विकास मंत्री कौन हैं तेजस्वी यादव. फिर जब वोट होगा, तो सारे मुसलमान उठकर तेजस्वी यादव को वोट देंगे. तो सुधार कैसे होगा ?

ये भी पढ़े: Akash Anand बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया उत्तराधिकारी का ऐलान,भतीजे आकाश आनंद को सौंपी जिम्मेदारी

प्रशांत किशोर ने लोगों के के वोट की कीमत को लेकर जागरुक करते हुए कहा तेजस्वी यादव को भी यह पता है कि ये लोग हमें ही वोट देंगे, ये बंधुआ मजदूर हैं. यही हाल भाजपा के वोटरों का भी है. भाजपाईयों को ये पता है कि काम हो चाहे ना हो, जो भी लालू जी से डरते हैं वो वोट हमें ही देंगे. अशोक पेपर मील चालू नहीं हुआ तो मोदी जी चालू क्यों नहीं करा दे रहे हैं. दरभंगा से सांसद जीताकर भेजा है, इसके बावजूद पेपर मील चालू नहीं हुआ. सारी शिकायतों के बाद जब वोट होगा तो लोग कहेंगे कि लालू से अच्छा तो मोदी ही है और उसे वोट दे देंगे.

Latest news

Related news