बिहार यात्रा पर निकले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर हमला किया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कहते है महिलाएं सिर्फ उनको वोट देती है, क्योंकि उन्होंने प्रदेश में शराब बंदी लागू की. लेकिन आप बताइये क्या प्रदेश में शराब बंदी है. आमीर को शराब की होम डिलीवरी हो रही है जबकी गरीब को पुलिस मार रही है.
बिहार यात्रा पर निकले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर हमला किया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कहते है महिलाएं सिर्फ उनको वोट देती है, क्योंकि उन्होंने प्रदेश में शराब बंदी लागू की.@PrashantKishor #Biharnews pic.twitter.com/5c56PxiPOt
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 11, 2022
आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने बयान अपनी जन सुजन यात्रा की एक मीटिंग के दौरान दिया जो पश्चिमी चंपारण के कचहरी टोला में हुई. इससे पहले प्रशांत किशोर नीतिश कुमार के सुशासन पर भी उनको घेर चुकें हैं. उन्होंने कहा था कि लालू के जंगल राज से डरकर आपने नीतीश कुमार को वोट दिया लेकिन अब नीतीश के अधिकारी लूट रहे हैं.

