Tuesday, January 13, 2026

प्रशांत किशोर ने फिर साधा नीतीश कुमार पर निशाना, कहा- शराबबंदी सिर्फ गरीबों के लिए

बिहार यात्रा पर निकले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर हमला किया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कहते है महिलाएं सिर्फ उनको वोट देती है, क्योंकि उन्होंने प्रदेश में शराब बंदी लागू की. लेकिन आप बताइये क्या प्रदेश में शराब बंदी है. आमीर को शराब की होम डिलीवरी हो रही है जबकी गरीब को पुलिस मार रही है.

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने बयान अपनी जन सुजन यात्रा की एक मीटिंग के दौरान दिया जो पश्चिमी चंपारण के कचहरी टोला में हुई. इससे पहले प्रशांत किशोर नीतिश कुमार के सुशासन पर भी उनको घेर चुकें हैं. उन्होंने कहा था कि लालू के जंगल राज से डरकर आपने नीतीश कुमार को वोट दिया लेकिन अब नीतीश के अधिकारी लूट रहे हैं.

Latest news

Related news