पटना: BJP नही नही दरअसल मोदी..जी बिल्कुल देश के प्रधानमंत्री मोदी को गिराने के लिए हर जोड़ तोड़ कोशिश हो रही है.हो भी क्यों ना 2024 में लोकसभा चुनाव जो हैं.इस चुनाव को लेकर हर कोई ख्याली पुलाव पका रहा है.विपक्षियों को यही लग रहा है मैं ही हूं अगला प्रधानमंत्री. इसी सपने को लेकर पक्ष-विपक्ष अपनी अपनी साजिशों में लगा है बस सबका एजेंडा एक है मोदी को हराना।अपने अपने राज्यों में नेताओ का मोदी विरोधी जमावड़ा लगा है.
दीदी आई पटना
#WATCH बिहार: 23 जून को होने वाली विपक्ष की बैठक से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पटना में मुलाकात की। pic.twitter.com/nAO5V2UnZu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
गुरुवार को महबूबा मुफ्ती के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुंची और एयरपोर्ट से सीधे लालू प्रसाद से मिलने के लिए राबड़ी आवास पहुंचीं।जब दीदी उनके घर पहुंची तो पहले उन्होंने राबड़ी देवी को फूलों का गुलदस्ता दिया और फिर उनके कदम बढ़े आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की तरफ और दीदी ने लालू के पैर छुए. ममता बनर्जी की पैर छूने की तस्वीर देखकर ये इज्जत कम लेकिन सियासी घनिष्ठता ज्यादा समझ आती है.
ममता ने बताया फैमिली कनेक्शन
इतना ही नही दीदी ने लालू प्रसाद से मुलाक़ात के बाद कहा कि हमारा कनेक्शन फैमिली की तरह है. मैं लालू प्रसाद जी का बहुत सम्मान करती हूं. राबड़ी देवी और लालू प्रसाद से मुलाक़ात के बाद मैं खुश हूं. वे एक वरिष्ठ नेता हैं. वह कई दिनों तक जेल और अस्पताल में थे. लालू प्रसाद यादव अभी भी फिट हैं और वह बीजेपी के खिलाफ लड़ सकते हैं. मतलब आखिर की लाइन से आप समझ गए होंगे कि पैर छूना तो बहाना है मेन तो BJP को निशाना बनाना है.
#WATCH मुझे बिहार में आकर बहुत अच्छा लगता है, हम लालू जी की बहुत इज्जत करते हैं उनसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्हें देखकर और बातकर के लगा कि आज भी वो बीजेपी के खिलाफ लड़ सकते हैं: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पटना pic.twitter.com/GcJyBbuWYd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
क्या है असली सियासत
कल पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने वाली है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची है और अब ममता बनर्जी का पटना आगमन हो गया है। कहा जा रहा है कि अब से थोड़ी देर बाद अरविंद केजरीवाल भी पटना पहुंचेंगे।मतलब इशारा साफ है की मोदी को गिराने के लिए सियासत गर्म हो रही है और जो दुश्मन भी थे वो आपस मे नरम हो रहें हैं।ये आपस की खिचड़ी कितनी पकी ये तो 2024 ही बतायेगा।