Wednesday, April 23, 2025

खिलाड़ियों के स्वागत को तैयार पटना, सरकार ने झोंकी पूरी ताकत

बिहार सरकार का खेल विभाग इन दिनों खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के लिए लगातार बैठकें कर रहा है. सरकार की ओर से हर किस्म की सुविधाएं व्यवस्थित की जा रही हैं. आयोजन के दौरान आने वाले खिलाड़ियों और मेहमानों का खास ख्याल रखने की व्यवस्था की गई है. इसी सिलसिले में बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव बी. राजेंदर ने बिपार्ड गया सभागार में एक बैठक की.

इस बैठक में आयुक्त मगध प्रमंडल डॉ. सफ़ीना ए.एन. उप विकास आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन को सुनिश्चित करना था.

बिहार के लिए गर्व की बात

बैठक के दौरान मुख्य सचिव बी. राजेंदर ने कहा कि यह आयोजन बिहार के लिए गर्व की बात है. पहली बार राज्य में इस स्तर का खेल महाकुंभ हो रहा है. बिहार सरकार खिलाड़ियों, सपोर्टिंग स्टाफ, दर्शकों की सुविधा, सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था को लेकर हर संभव कदम उठा रही है. बैठक में खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने, आवागमन की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया. अपर मुख्य सचिव ने कैटरिंग मेनू को फिक्स रखने, भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए. जिला परिवहन अधिकारी को पर्याप्त वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और खिलाड़ियों के भ्रमण के लिए हेल्प डेस्क स्थापित करने को कहा गया.

गया जिले की ब्रांडिंग होगी

नगर पुलिस अधीक्षक को दर्शकों के लिए पार्किंग, ड्रॉप गेट और फ्रिस्किंग पॉइंट चिन्हित करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से बिहार और गया जिले की ब्रांडिंग होगी, जिसके लिए जिला प्रशासन व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहा है.

बैठक में अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने का महत्वपूर्ण अवसर है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news