Tuesday, August 5, 2025

पटना हादसा: कांवर यात्रा के दौरान ट्रक की चपेट में आए श्रद्धालु, मचा हड़कंप

- Advertisement -

पटना : बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. ये सड़क हादसा पटना के बैरिया बस स्टैंड के पास हुआ. इस हादसे में दो कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में जिन दो कांवरियों की मौत हुई वो गौरीचक थाना क्षेत्र के चिपुरा कला गांव के रहने वाले थे. इस हादसे में जो दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं वो भी इसी गांव के रहने वाले हैं.

हादसे में मरने वाले कांवरियों की पहचान सुनील राय के 20 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार और पप्पू सिंह के 23 वर्षीय बेटे बबलू कुमार के रूप में की गई है. दोनों सावन में गंगाजल लेने बाइक से पटना के गायघाट जा रहे थे. इसी दौरान बैरिया बस स्टैंड के आगे तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि नीरज और बबलू कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

लोगों ने पटना-मसौढ़ी मुख्य मार्ग किया जाम
वहीं इन दोनों के साथ सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए. फिर आक्रोश में आकर पटना-मसौढ़ी मुख्य मार्ग को बैरिया मोड़ के पास जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर आगजनी कर मुआवजे की मांग की.

चार थाने की पुलिस पहुंची
इससे यातायात करीब डेढ़ किलोमीटर तक प्रभावित हो गया. इसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए गोपालपुर, गौरीचक, परसा बाजार और रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने में जुट गई. गोपालपुर थानाध्यक्ष चंदन ठाकुर ने दोनों कांवरियों की मौत की पुष्टि की है.

पुलिस ने हाईवा ट्रक को जब्त कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है. वहीं प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद और मुआवजे का भरोसा दिलाया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news