जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव गुरुवार को छपरा के बहरौली गांव गए. बहरौली गांव में बीते दिनों शराब पीने से दर्जनभर से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. अपने दौरे के बारे में जानकारी देते हुए पप्पू यादव ने कहा, “आज हम वहां गए. उनके परिजनों से मिले और अपनी गहरी संवेदना जाहिर की. घटना बेहद दुखद है. सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. इस घटना में मरने वालों का परिवार बेहद गरीब था, जिन्हें हमने पार्टी की ओर से तत्काल 10 – 10 हजार की आर्थिक मदद दी. पार्टी की ओर से सभी मृतक के परिजनों को मदद आगे भी जारी रहेगी”
बीजेपी से पप्पू यादव का सवाल, अनिल सिंह कौन है?
वहीं पप्पू यादव ने इस कांड को लेकर नीतीश कुमार पर हमलावर बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा, “बीजेपी जब सरकार में थी, तब मढ़ौरा, मकेर आदि जगहों पर शराब पीने से लोगों की मौत हुई. बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी के एंबुलेंस से शराब पकड़ाया, बीजेपी के मंत्री रामसूरत राय के घर से शराब बरामद हुआ, लेकिन तब भी कुछ क्यों नहीं हुआ? आज भी जो ये घटना घटी है उसमें सत्ता और विपक्ष दोनों के स्थानीय सांसद और जनप्रतिनिधि के साथ-साथ शराब माफिया शामिल हैं. और प्रशासन निर्दोष लोगों पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने का काम कर रही है, जो गलत है. आखिर अनिल सिंह कौन है, इसका जवाब कोई दे?”
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक} के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव गुरुवार को छपरा के बहरौली गांव पहुंचे. यहां जहरीली शराब पीने से मरनेवालों के परिजनों से मिले, और बाद उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला और पूछा कि जब बीजेपी सत्ता में थी तो उसने क्या किया था. #Sharabbandi pic.twitter.com/YCeI27z7rC
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 16, 2022